• दुनिया पर मंडरा रहे हैं रक्तविहीन युद्ध के बादल: मोदी

    नयी दिल्ली ! प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज आगाह किया कि विश्व पर ‘साइबर युद्ध’ के रूप में ‘रक्तविहीन युद्ध’ का खतरा मंडरा रहा है और देश के रिपीट के नौजवानों से दुनिया को इससे बचाने के लिए कवच प्रदान करने का आह्वान किया।...

     नयी दिल्ली !   प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज आगाह किया कि विश्व पर ‘साइबर युद्ध’ के रूप में ‘रक्तविहीन युद्ध’ का खतरा मंडरा रहा है और देश के रिपीट के नौजवानों से दुनिया को इससे बचाने के लिए कवच प्रदान करने का आह्वान किया। श्री मोदी ने यहां एक समारोह में ‘डिजिटल इंडिया वीक’ का शुभारंभ करते हुए कहा, “दुनिया पर रक्तविहीन युद्ध के बादल मंडरा रहे हैं। मैं यह बात पूरी जिम्मेदारी के साथ कह रहा हूं।” उन्होंने कहा कि साइबर युद्ध हो गया तो सबकुछ बर्बाद हो जाएगा। साइबर सुरक्षा आज दुनिया की बहुत बड़ी चिंता है। मानव जाति को सुख चैन की जिंदगी देने के लिए भारत नेतृत्व कर सकता है। उन्होंने देश के नौजवानों का आह्वान किया कि दुनिया को रक्तविहीन युद्ध से बचाने के लिए कवच देने का काम करें ताकि लोग सुख चैन की जिंदगी जी सकें जो डिजिटल इंडिया का सपना है। उन्होंने कहा कि पहले जेबकतरा लोगों की जेब काटता था लेकिन आज हजारों मील दूर बैठकर कोई भी आपके बैंक खाते में सेंध लगा सकता है।


अपनी राय दें