• 'आंटी चाहती थीं छह करोड़ डॉलर'

    नयी दिल्ली ! पिछले कई दिनों से एक के बाद एक खुलासे कर रहे आईपीएल के पूर्व कमिश्नर ललित मोदी ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सांसद वरुण गांधी पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं।ललित मोदी ने ट्वीट कर कहा कि कुछ साल पहले वरुण गांधी उनसे मिले थे और उन्होंने कांग्रेस के साथ मामला सुलझाने की पेशकश की थी।...

    ललित मोदी ने सोनिया और वरुण पर लगाए आरोप


    आंटी से वरुण गांधी का मतलब सोनिया गांधी से था नयी दिल्ली !   पिछले कई दिनों से एक के बाद एक खुलासे कर रहे आईपीएल के पूर्व कमिश्नर ललित मोदी ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सांसद वरुण गांधी पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं। ललित मोदी ने ट्वीट कर कहा कि कुछ साल पहले वरुण गांधी उनसे मिले थे और उन्होंने कांग्रेस के साथ मामला सुलझाने की पेशकश की थी। उन्होंने कहा, “कुछ वर्ष पहले वरुण गांधी मेरे घर पर आए थे और कहा था कि वह अपनी आंटी के साथ कांग्रेस में सब कुछ सुलझा सकते हैं। वह चाहते थे कि मैं इटली में रहने वाली उनकी (आंटी की) बहन से मिलूं। मैंने उनकी बात सुनी और उसके बाद कुछ बातें हम दोनों के एक दोस्त ने बतायी जिसने हमें एक-दूसरे से मिलाया था। वह आंटी छह करोड़ डॉलर चाहती थीं।” उन्होंने वरुण गांधी से सवाल किया कि क्या वह लंदन में उनके घर नहीं आए थे। उन्होंने कहा कि आंटी से वरुण गांधी का मतलब सोनिया गांधी से था। इस बीच श्री वरुण गांधी ने ललित मोदी से मुलाकात की बात स्वीकार की है लेकिन कहा कि उनसे किसी तरह की मदद की बात नहीं हुई थी और उनके आरोप पूरी तरह बेबुनियाद हैं। उधर कांग्रेस ने कहा कि ललित मोदी असली मुद्दे से ध्यान हटाने के लिए तरह-तरह की बातें कर रहे हैं। पार्टी के प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी तथा रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि ललित मोदी यह सब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार को बचाने के लिए कर रहे हैं।

अपनी राय दें