• जोकोविच ,शारापोवा तीसरे दौर में ,बुकार्ड और हालेप बाहर

    लंदन ! विश्व के नंबर एक खिलाड़ी सर्बिया के नोवाक जोकोविच और चौथी सीड रूस की मारिया शारापोवा ने अपना जबरदस्त प्रदर्शन बरकरार रखते हुये बुधवार को विंबलडन टेनिस चैंपियनशिप के तीसरे दौर में प्रवेश कर लिया जबकि महिलाओं में गत उपविजेता कनाडा की यूजिनी बुकार्ड को पहले दौर में सनसनीखेज हार का सामना करना पड़ा।...

    लंदन !   विश्व के नंबर एक खिलाड़ी सर्बिया के नोवाक जोकोविच और चौथी सीड रूस की मारिया शारापोवा ने अपना जबरदस्त प्रदर्शन बरकरार रखते हुये बुधवार को विंबलडन टेनिस चैंपियनशिप के तीसरे दौर में प्रवेश कर लिया जबकि महिलाओं में गत उपविजेता कनाडा की यूजिनी बुकार्ड को पहले दौर में सनसनीखेज हार का सामना करना पड़ा। गत चैंपियन जोकोविच ने फिनलैंड के जार्को नीमिनेन को लगातार सेटों में 6-4,6-2,6-3 से ध्वस्त कर दिया। जोकोविच ने हांलाकि मैच के ओपनिंग गेम में अपनी सर्विस गंवाई लेकिन फिर उन्होंने अपनी लय में खेलते हुये 92 वीं रैंकिंग के नीमिनेन को कोई मौका नहीं दिया और यह मुकाबला एक घंटे 31 मिनट में जीत लिया। जोकोविच का तीसरे राउंड में 27 वीं सीड आस्ट्रेलिया के बर्नार्ड टामिक के साथ मुकाबला होगा जिन्होंने फ्रांस के पियरे ह्यूज हर्बर्ट को 7-6,6-4,7-6 से हराया। पूर्व चैंपियन और चौथी सीड शारापोवा ने हालैंड की रिचेल होगेनकैंप को 64 मिनट में 6-3,6-1 से पराजित किया। इस बीच पांचवीं सीड जापान के केई निशिकोरी ने पैर की चोट के कारण कोलंबिया के सेटियागो गिराल्डो को वाकओवर दे दिया जबकि 11 वीं सीड बुल्गारिया के ग्रिगोर दिमित्रोव और 21 वीं वरीय फ्रांस के रिचर्ड गास्के ने तीसरे दौर में प्रवेश कर लिया लेकिन महिलाओं में 11 वीं सीड चेक गणराज्य की कैरोलिना प्लिसकोवा को दूसरे दौर में हार का सामना करना पड़ा। ब्रिटेन की उम्मीद और तीसरी सीड एंडी मरे तथा चेक गणराज्य के टामस बेर्दिच ने अपने अभियान की विजयी शुरूआत करते हुये दूसरे दौर में जगह बना ली लेकिन महिला एकल में गत उपविजेता युजिनी बुकार्ड और सेमीफाइनलिस्ट सिमोना हालेप को सनसनीखेज हार का सामना करना पड़ा।


    SportsPosted at: Jul 1 2015 8:21PM ....... मरे ने गैर वरीय कजाखिस्तान के मिखाइल कुकुशकिन को लगातार सेटों में 6-4 7-6 6-4 से हराया। उनका दूसरे दौर में हालैंड के राबिन हासे से मुकाबला होगा जिन्होंने कोलंबिया के एलेजांद्रो फाला को 6-2 3-6 6-4 6-2 से पराजित किया। छठी सीड चेक गणराज्य के बेर्दिच ने फ्रांस के जेरेमी चार्डी को 6-2 6-7 7-6 7-6 से हराया। विंबलडन के फाइनल में पहुंचकर तहलका मचाने वाली युवा खिलाड़ी बुकार्ड की चुनौती शुरूआत में ही टूट गई। 12वीं सीड कनाडा की बुकार्ड को चीन की यिंग डुयान ने 7-6 6-4 से हराया। गत वर्ष की सेमीफाइनलिस्ट और तीसरी सीड हालेप को स्लोवाकिया की गैर वरीय खिलाड़ी याना सेपेलोवा के हाथों 5-7 6-4 6-3 से हारकर बाहर होना पड़ा। 22 वर्षीय सेपेलोवा विश्व की 106वीं रैक खिलाड़ी है। लेकिन वह गत वर्ष चाल्सर्टन में भी नंबर एक सेरेना विलियम्स को हरा चुकी हैं। दूसरे दौर में उनके सामने रोमानिया की मोनिका निकेलेस्क्यू की चुनौती होगी। गैरवरीयता प्राप्त अमेरिका की कोको वेंडेवेग ने 11 वीं सीड प्लिसकोवा को 7-6,6-4 से हराकर टूर्नामेंट से बाहर कर दिया जगकि 12 वीं सीड आस्ट्रेलिया की सामंथा तोसुर ने पोलैंड की उर्सजुला रदवांस्का को 6-3,6-4 से और 21 वीं सीड अमेरिका की मैडिसन कीज ने स्विटजरलैंड की स्टेफनी वोगेले को 6-7,6-3 ,6-4 से हराया। महिला एकल के पहले दौर में पोलैंड की एग्निस्ज्का रदवांस्का ने लूसी रादेका को लगातार सेटों में 6-3 6-2 से हराकर दूसरे दौर में जगह बनाई जहां उनका मुकाबला आस्ट्रेलिया की आज्ला टामजानोविक से होगा। 23वीं सीड बेलारूस की विक्टोरिया अजारेंका ने गैर वरीय इस्तोनिया की 143वीं रैंक एनेट कोंटावेट को 6-2 6-1 से हराया। सातवीं सीड सर्बिया की एना इवानोविच ने चीन की यी फान यू को 6-1 6-1 से , छठी सीड चेक गणराज्य की लूसी सफारोवा ने अमेरिका की ए रिसीकी को 3-6 7-5 6-3 से , पांचवीं सीड डेनमार्क की कैरालिन वोज्नियाकी ने चीन की शेन झेंग को 7-5 6-0 से, आठवीं सीड रूस की एकातेरिना माकारोवा ने अमेरिका की एस विकरी को 6-2 6-4 से हराकर पहले दौर के मुकाबले जीत लिये। पुरूषों में 12वीं सीड फ्रांसिसी खिलाड़ी सिमोन ने स्पेन के निकोलस अलमाग्रो को तीन सेटों में 6-4 6-4 7-5 से, गास्के ने आस्ट्रेलिया के साविले को 6-3 6-2 6-2 से, सोंगा ने लग्जम्बर्ग के जाइल्स मुलर को पांच सेटों के कड़े संघर्ष में 7-6 6-7 6-4 3-6 6-2 से और मोंफिल्स ने गैर वरीय स्पेन के कैरेरनो बुस्ता को 6-4 6-4 7-5 से हराया जबकि 19वीं सीड टामी राेबरेडो को आस्ट्रेलिया के गैर वरीय मिलीमैन के हाथों 2-6 3-6 4-6 से उलटफेर का शिकार होना पड़ा।

अपनी राय दें