• बीएसएनएल लाइंस केस में दयानिधि मारन से पूछताछ

    नई दिल्ली। बीएसएनएल लाइंस केस मामले में आज सीबीआइ ने पूर्व संचार मंत्री दयानिधि मारन से पूछताछ की। मारन से सीबीआइ मुख्यालय में पूछताछ की गई। पूछताछ सुबह 11 बजे शुरू हुई। सीबीआइ के टास्क फोर्स के अधिकारियों ने मारन से पूछताछ की। उन्हें सोमवार को ही इस काम के लिए सीबीआइ मुख्यालय बुलाया गया था लेकिन पूर्व तय कर्यक्रम की वजह से वह नहीं आ पाए। इसके बाद मारन ने अग्रिम जमानत के लिए मद्रास हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया था जहां से उन्हें कल जमानत मिल गई। ...

    नई दिल्ली। बीएसएनएल लाइंस केस मामले में आज सीबीआइ ने पूर्व संचार मंत्री दयानिधि मारन से पूछताछ की। मारन से सीबीआइ मुख्यालय में पूछताछ की गई। पूछताछ सुबह 11 बजे शुरू हुई। सीबीआइ के टास्क फोर्स के अधिकारियों ने मारन से पूछताछ की। उन्हें सोमवार को ही इस काम के लिए सीबीआइ मुख्यालय बुलाया गया था लेकिन पूर्व तय कर्यक्रम की वजह से वह नहीं आ पाए। इसके बाद मारन ने अग्रिम जमानत के लिए मद्रास हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया था जहां से उन्हें कल जमानत मिल गई। इससे पहले इसी मामले में सीबीआइ द्वारा गिरफ्तार सन टीवी के तीन अधिकारी मद्रास हाईकोर्ट से पहले ही जमानत पर रिहा हो चुके हैं।


     

अपनी राय दें