• राजपक्षे अगले महीने प्रधानमंत्री पद का चुनाव लड़ेंगे

    कोलम्बो । श्रीलंका के पूर्व राष्ट्रपति महिन्दा राजपक्षे ने अगले महीने 17 अगस्त को प्रधानमंत्री पद का चुनाव लड़ने की आज घोषणा की। उनकी इस घोषणा के बाद अब मानवाधिकार संगठन उनकी उम्मीदवारी का विरोध करने के लिए आगे आ सकते हैं क्योंकि उनके विरूद्ध गृहयुद्ध के दौरान मानवाधिकारों के उल्लंघन के गंभीर आरोप है। इन संगठनों के विरोध की संभावना के बावजूद राजपक्षे ने 17 अगस्त को प्रधानमंत्री का चुनाव लड़ने की घोषणा की है। ...

    कोलम्बो  श्रीलंका के पूर्व राष्ट्रपति महिन्दा राजपक्षे ने अगले महीने 17 अगस्त को प्रधानमंत्री पद का चुनाव लड़ने की आज घोषणा की। उनकी इस घोषणा के बाद अब मानवाधिकार संगठन उनकी उम्मीदवारी का विरोध करने के लिए आगे आ सकते हैं क्योंकि उनके विरूद्ध गृहयुद्ध के दौरान मानवाधिकारों के उल्लंघन के गंभीर आरोप है। इन संगठनों के विरोध की संभावना के बावजूद राजपक्षे ने 17 अगस्त को प्रधानमंत्री का चुनाव लड़ने की घोषणा की है। पूर्व राष्ट्रपति ने कहा कि उन्होंने चुनाव लड़ने का अनुरोध स्वीकार कर लिया है। श्रीलंका फ्रीडम पार्टी के नेता तथा राष्ट्रपति मैत्रीपाला सिरीसेना ने प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनाने के  राजपक्षे के अनुरोध को अस्वीकार कर दिया है। राजपक्षे ने यह नहीं बताया कि वह किस पार्टी से चुनाव लडेंगे। लेकिन उनके समर्थकों का कहना है कि वह चुनाव के लिए नया गठबंधन बना सकते हैं।


अपनी राय दें