• 14 फीसदी सर्विस टैक्स आज से लागू, बैंकिंग, रेलवे समेत कई और सेवाएं हुई महंगी

    दिल्ली। आज से कई सेवाओं और सुविधाओं की कीमत बढ़ गई है। केंद्र सरकार द्वारा 14 फीसदी सर्विस टैक्स लगाए जाने से जहां बैंक ड्राॅफ्ट बनवाने समेत कई बैंकिंग सुविधाएं महंगी हो गई है। बढ़े हुए सर्विस टैक्स का असर मोबाइल फोन के बिल पर भी नजर आने वाला है। इसके अलावा अब रेलवे के तत्काल टिकट कैंसल कराने पर 50 फीसद रिफंड मिलेगा। केंद्रीय बजट में बैंक सेवाओं पर लगने वाला सर्विस 12.36 से बढ़ाकर 14 प्रतिशत करने का प्रावधान अब लागू हो रहा है। कई प्राइवेट बैंक तो एक जून से ही यह वृद्धि लागू कर चुके हैं। एसबीआई एडीबी के मैनेजर अवधेश अग्रवाल बताते हैं कि सरकारी बैंकों में टैक्स वृद्धि का सर्कुलर आ चुका है। आज (एक जुलाई) से बढ़ा हुआ टैक्स लगेगा। ...

    दिल्ली। आज से कई सेवाओं और सुविधाओं की कीमत बढ़ गई है। केंद्र सरकार द्वारा 14 फीसदी सर्विस टैक्स लगाए जाने से जहां बैंक ड्राॅफ्ट बनवाने समेत कई बैंकिंग सुविधाएं महंगी हो गई है। बढ़े हुए सर्विस टैक्स का असर मोबाइल फोन के बिल पर भी नजर आने वाला है। इसके अलावा अब रेलवे के तत्काल टिकट कैंसल कराने पर 50 फीसद रिफंड मिलेगा। केंद्रीय बजट में बैंक सेवाओं पर लगने वाला सर्विस 12.36 से बढ़ाकर 14 प्रतिशत करने का प्रावधान अब लागू हो रहा है। कई प्राइवेट बैंक तो एक जून से ही यह वृद्धि लागू कर चुके हैं। एसबीआई एडीबी के मैनेजर अवधेश अग्रवाल बताते हैं कि सरकारी बैंकों में टैक्स वृद्धि का सर्कुलर आ चुका है। आज (एक जुलाई) से बढ़ा हुआ टैक्स लगेगा। इसके अलावा डेविट कार्ड, क्रेडिट कार्ड आदि के इस्तेमाल के शुल्क में कुछ बढ़ोत्तरी होगी। बढ़े हुए सर्विस टैक्स का असर मोबाइल फोन के बिल पर भी नजर आने वाला है। अब से मोबाइल बिल पर 12.36 से बढ़ाकर 14 प्रतिशत सर्विस टैक्स लागू हो गया है। इसके अलावा कई अहम बदलाव आज से लागू हो गए हैं। अब रेलवे के तत्काल टिकट कैंसल कराने पर 50 फीसद रिफंड मिलेगा। अब तक तत्काल टिकट कैंसिल कराने पर कोई रिफंड नहीं मिलता था। इसके अलावा कल से तत्काल टिकट की बुकिंग के समय में बदलाव होगा। तत्काल में एसी टिकट 10-11 बजे तक बुक हो सकेंगे। तत्काल में नॉन एसी टिकट में 11-12 बजे सुबह तक बुक हो सकेंगे। वहीं, आज से एलपीजी सिलिंडर पर सब्सिडी के लिए पहल में रजिस्ट्रेशन जरूरी है। जिनका रजिस्ट्रेशन नहीं हुआ, उन्हें गैस सब्सिडी नहीं मिलेगी। ग्राहकों को बाजार कीमत पर एलपीजी सिलिंडर खरीदना होगा। गौरतलब है कि इसके लिए तेल कंपनियों ने 30 जून तक का समय दिया था। आज से हॉस्पिटल में ऑनलाइन बुकिंग का भी फायदा मिलने वाला है। दिल्ली के 4 हॉस्पिटल में मरीज ऑनलाइन बुकिंग करा सकेंगे। एम्स, राम मनोहर लोहिया, निम्हांस और एसआईसी में बुकिंग होगी। डिजिटल इंडिया प्लान में ई-हॉस्पिटल स्कीम का हिस्सा बने हैं। बाद में देश के दूसरे अस्पताल भी इस स्कीम से जुड़़ेगे आज से प्रॉपर्टी का ई-रजिस्ट्री सिस्टम लागू होगा। इसके तहत रजिस्ट्री कराते वक्त खरीदार को पासवर्ड मिलेगा। खरीदार अपने पासवर्ड को लॉक कर सकेगा। बिना खरीदार की सहमति के दोबारा प्रॉपर्टी बेचना मुश्किल होगा और प्रॉपर्टी से जुड़ी पुरानी जानकारी ऑनलाइन मिल सकेगी।


     

अपनी राय दें