• बिहार : स्कूल निदेशक की हत्या, थाना प्रभारी निलंबित

    बिहारशरीफ ।​ बिहार के नालंदा जिले में एक निजी विद्यालय के निदेशक की ग्रामीणों द्वारा पीट-पीटकर हत्या कर देने के विरोध में आज हिलसा के लोग सड़क पर उतर आए और सड़क जाम कर दिया। आक्रोशित लोग पूरे मामले की जांच कराने और दोषियों के खिलाफ कड़ी कारवाई की मांग कर रहे हैं। इस बीच नालंदा थाना प्रभारी को निलंबित कर दिया गया है। पुलिस के अनुसार, नीरपुर गांव स्थित देवेन्द्र पब्लिक स्कूल के निदेशक देवेन्द्र प्रसाद का शव सोमवार को हिलसा पहुंचते ही लोग आक्रोशित हो गए और क्षेत्र के सभी मागरें को जामकर कर दिया। लोगों ने सड़क पर आगजनी कर आवागमन बाधित कर दिया। ...

    बिहारशरीफ  ।​ बिहार के नालंदा जिले में एक निजी विद्यालय के निदेशक की ग्रामीणों द्वारा पीट-पीटकर हत्या कर देने के विरोध में आज हिलसा के लोग सड़क पर उतर आए और सड़क जाम कर दिया। आक्रोशित लोग पूरे मामले की जांच कराने और दोषियों के खिलाफ कड़ी कारवाई की मांग कर रहे हैं। इस बीच नालंदा थाना प्रभारी को निलंबित कर दिया गया है। पुलिस के अनुसार, नीरपुर गांव स्थित देवेन्द्र पब्लिक स्कूल के निदेशक देवेन्द्र प्रसाद का शव आज हिलसा पहुंचते ही लोग आक्रोशित हो गए और क्षेत्र के सभी  मार्गों को जामकर कर दिया। लोगों ने सड़क पर आगजनी कर आवागमन बाधित कर दिया। गुस्साए लोगों ने रेलवे लाइन को भी जाम कर दिया। इस दौरान आक्रोशित लोगों ने जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक और अनुमंडल अधिकारी के वाहनों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। लोगों को तितर-बितर करने के लिए पुलिस को हल्का प्रयोग भी करना पड़ा।  आक्रोशित लोग दोषियों के खिलाफ कारवाई की मांग कर रहे हैं। मृतक निदेशक की पुत्री स्वर्णलता ने पूरे मामले की जांच केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सबीआई) से कराने की मांग की और कहा कि उनके पिता की हत्या पुलिस की मौजूदगी में पीट-पीटकर की गई है। पुलिस ने इस दौरान कोई कदम नहीं उठाया। नालंदा के पुलिस अधीक्षक सिद्घार्थ मोहन जैन ने सोमवार को बताया कि इस मामले में न्यूज चैनलों के फूटेज के आधार पर दोषियों के खिलाफ कारवाई की जाएगी।  इस बीच कर्तव्यहीनता के आरोप में नालंदा के थाना प्रभारी सुनील कुमार को निलंबित कर दिया गया है।  उल्लेखनीय है कि स्कूल के दो छात्रों सागर कुमार और रवि कुमार का शव रविवार को स्कूल के छात्रावास के पास से बरामद किया गया था। शव की बरामदगी के बाद ग्रामीण आक्रोशित हो गए थे और विद्यालय के निदेशक प्रसाद की पीट-पीटकर हत्या कर दी थी तथा स्कूल बसों और भवन में आग लगा दी थी।  घटना के बाद से क्षेत्र में तनाव व्याप्त है। 


अपनी राय दें