• 25 जुलाई तक के लिए स्थगित हुई स्पॉट फिंक्सिंग मामले की सुनवाई

    नई दिल्ली। आइपीएल स्पॉट फिक्सिंग मामले में दोषी खिलाड़ियों पर आरोप तय होने में अभी थोड़ा और समय लगेगा। आज होने वाली सुनवाई को कोर्ट ने स्थगित करते हुए अगली सुनवाई की तारीख 25 जुलाई तय की है। आइपीएल के छठे संस्करण में स्पॉट फिक्सिंग के आरोप में फंसे निलंबित क्रिकेटर एस श्रीसंत, अजित चंदीला और अंकित चव्हाण को कोर्ट के निर्णय का अभी कुछ दिन और इंतजार करना होगा।...

    नई दिल्ली। आइपीएल स्पॉट फिक्सिंग मामले में दोषी खिलाड़ियों पर आरोप तय होने में अभी थोड़ा और समय लगेगा। आज होने वाली सुनवाई को कोर्ट ने स्थगित करते हुए अगली सुनवाई की तारीख 25 जुलाई तय की है। आइपीएल के छठे संस्करण में स्पॉट फिक्सिंग के आरोप में फंसे निलंबित क्रिकेटर एस श्रीसंत, अजित चंदीला और अंकित चव्हाण को कोर्ट के निर्णय का अभी कुछ दिन और इंतजार करना होगा। स्पॉट फिक्सिंग मामले में 42 आरोपियों के खिलाफ दायर आरोप पत्र पर पटियाला हाउस कोर्ट ने फिलहाल सुनवाई को स्थगित किया है। क्रिकेट की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें मामले में उक्त तीनों क्रिकेटर भी आरोपी हैं। अदालत यह तय करेगी कि आरोपियों पर आरोप तय किया जाए या नहीं। यदि दिल्ली पुलिस अदालत से आरोप तय कराने में कामयाब हुई तो उनके खिलाफ मामले में ट्रायल शुरू होगा। स्टार गेंदबाज श्रीसंत को स्पॉट फिक्सिंग के आरोप में 16 मई, 2013 को गिरफ्तार किया गया था और 11 जून तक उन्हें जेल में भी रहना पड़ा। उसके बाद श्रीसंत पर आजीवन प्रतिबंध लगा दिया गया।


अपनी राय दें