• हिमपात के कारण अमरनाथ शिवलिंग हुआ ऊंचा

    श्रीनगर ! सालाना अमरनाथ यात्रा शुरू होने में कुछ ही दिन बाकी रह गए हैं। दक्षिण कश्मीर में 3,888 मीटर की ऊंचाई पर स्थित अमरनाथ गुफा मंदिर में पवित्र शिवलिंग भारी बर्फबारी की वजह से ऊंचा तो हो गया है, लेकिन तीर्थयात्रा के परंपरागत मार्ग से बर्फ हटाना एक बड़ी चुनौती बनने वाली है। सालाना तीर्थयात्रा दो जुलाई से शुरू होगी।...

    श्रीनगर !   सालाना अमरनाथ यात्रा शुरू होने में कुछ ही दिन बाकी रह गए हैं। दक्षिण कश्मीर में 3,888 मीटर की ऊंचाई पर स्थित अमरनाथ गुफा मंदिर में पवित्र शिवलिंग भारी बर्फबारी की वजह से ऊंचा तो हो गया है, लेकिन तीर्थयात्रा के परंपरागत मार्ग से बर्फ हटाना एक बड़ी चुनौती बनने वाली है। सालाना तीर्थयात्रा दो जुलाई से शुरू होगी। इस पवित्र शिवलिंग की ऊंचाई पिछले कुछ सालों में औसतन 10 से 11 फुट की तुलना में इस बार 13 फुट है। मुख्य यात्रा अधिकारी बशीर अहमद खान ने बताया, इस साल घाटी में में भारी बर्फबारी हुई है, जिसकी वजह से तापमान कम बना हुआ है और इससे पवित्र शिवलिंग का निर्माण अच्छी तरह हुआ है। उन्होंने कहा, इस साल शिवलिंग ऊंचाई अधिक रहने की संभावना है, जिससे अधिक से अधिक तीर्थयात्री आकर्षित होंगे।  पहलगाम विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यकारी अधिकारी, रियाज अहमद वानी ने बताया, अमरनाथ यात्रा के लिए मार्ग प्रशस्त करना हमेशा ही चुनौतीपूर्ण रहता है, वह भी जब मौसम विपरीत हो। हमें यकीन है कि हम मार्ग से बर्फ हटाकर इसे तीर्थयात्रियों के लिए बहाल कर देंगे। तीर्थयात्रा शुरू होने से पहले मार्ग से बर्फ हटा ली जाएगी। खान के मुताबिक,  अमरनाथ जी यात्रा के लिए हर इंतजाम किए गए हैं। यहां तक कि टेंट आपूर्तिकर्ता और लंगरवालों ने भी हिमालय के मार्ग में विभिन्न स्थानों पर टेंट और लंगर डाल दिए हैं। उन्होंने कहा, बिजली, पानी और दवाइयों के लिए उचित प्रबंध किए गए हैं। यात्रा की मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) का पालन करने के लिए विभागों को सख्त आदेश दिए गए हैं। किसी भी तरह की स्थिति से निपटने के लिए सुरक्षा हमेशा एक चुनौती बनी हुई है। भारतीय सेना ने अपनी फौजों के बीच बेहतर समन्वय सुनिश्चित करने के लिए बालटाल और पहलगाम मार्गो पर ऑपरेशन शिव शुरू किया है। पुलिस महानिरीक्षक (कश्मीर प्रभाग) एसजेएम गिलानी ने इस सप्ताह की शुरुआत में कहा था कि तीर्थयात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सभी इंतजाम किए गए हैं। रेलवे स्टेशनों और बस स्टॉप सहित सभी संवेदनशील स्थानों पर सुरक्षा-व्यवस्था कड़ी कर दी गई है।


     

अपनी राय दें