• अडवानी ने मोदी को सिखाया राजधर्म

    नई दिल्ली । भाजपा के मार्गदर्शक व वयोवृद्ध नेता लाल कृष्ण अडवानी को राजधर्म की सीख दी है। अडवानी ने एक बार फिर मोदी सरकार पर अप्रत्यक्ष रूप से निशाना साधा है।...

    कहा, विवादों में फंसे मंत्रियों को देना चाहिए इस्तीफा सार्वजनिक जीवन में ईमानदारी बरतने की जरूरत है और मैंने भी हवाला कांड में नाम आने पर इस्तीफा दे दिया था :  लाल कृष्ण अडवानी नई दिल्ली । भाजपा के मार्गदर्शक व  वयोवृद्ध नेता लाल कृष्ण अडवानी  को राजधर्म की सीख दी है। अडवानी ने एक बार फिर मोदी सरकार पर अप्रत्यक्ष रूप से निशाना साधा है। आईपीएल के पूर्व कमिश्नर ललित मोदी को लेकर विदेश मंत्री सुषमा स्वराज तथा राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के इस्तीफे की मांग के बीच  अडवानी ने कहा है कि सार्वजनिक जीवन में ईमानदारी बरतने की जरूरत है और उन्होंने भी हवाला कांड में नाम आने पर इस्तीफा दे दिया था। उन्होंने एक आनंद बाजार पत्रिका को दिए गए इंटरव्यू में कहा है कि जब 1996 में हवाला कांड में उन पर आरोप लगे थे तो उन्होंने संसद की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था। जब बाद में उन पर से दाग हटा तो वह दोबारा  संसद में आए। हालांकि अडवानी ने अपने साक्षात्कार में स्वराज और राजे का नाम नहीं लिया और न ही इस विवाद पर कोई टिप्पणी की। उन्होंने कहा , 'मैं इस तरह के विवादों से दूर हूं। मुझे इस पर कुछ नहीं कहना है और न मैं निर्णय लेने की प्रक्रिया में हूं इसलिए मुझे उस पर कोई टिप्पणी भी नहीं करनी है। उन्होंने कहा, जब जैन डायरी के आधार पर हवाला कांड में मुझ पर आरोप लगे तो पंडारा रेाड के अपने मकान में बैठे मैंने शाम को फैसला किया कि मुझे इस्तीफा दे देना चाहिए। मैंने तत्काल अटल बिहारी बाजपेयी को फोन पर अपने फैसले की सूचना दी। उन्होंने मुझसे कहा भी कि आप इस्तीफा न दें लेकिन मैने किसी की बात नहीं सुनी। यह मेरा निर्णय था ,किसी और का नहीं। उन्होंने कहा कि जनता चुनाव में हमें वोट देती है। इसलिए जनता के प्रति प्रतिब्द्धता महत्वपूर्ण है। यह पूछे जाने पर की क्या इस्तीफा देने का नियम होना चाहिए।   मैं अपने बारे में कह सकता हूं ,दूसरे क्या करते हैं क्या उनकी समस्या है,क्या उनका मुद्दा है, मैं नहीं जानता। विदेश मंत्रालय ने किया पासपोर्ट की जानकारी देने से इनकार

    विदेश मंत्रालय ने पूर्व आईपीएल प्रमुख ललित मोदी से जुड़े पासपोर्ट मुद्दे के बारे में कोई जानकारी देने से इनकार किया है। मंत्रालय ने उस आरटीआई आवेदन का जवाब देने से इनकार कर दिया जिसमें सात सवाल शामिल थे।   आप भी फंसी


    ललित मोदी मदद विवाद में आप भी घिर गई है। ललित मोदी ने अपने ताजा ट्वीट में आप नेता राहुल मेहरा को लेकर एक ट्वीट किया है। ललित मोदी ने अपने ट्वीट में बताया है कि कैसे आम आदमी पार्टी के पूर्व प्रवक्ता   राहुल मेहरा ने मुझसे आईपीएल के दूसरे सीजन में सभी आठ स्टेडियम में फूड और बेवरेज सप्लाई करने के अधिकार मांगे थे।

अपनी राय दें