• चारधाम यात्रा पर लगा ग्रहण

    देहरादून ! सरकार ने केदार नाथ यात्रा 30 जून तक के लिए स्थगित कर दी हैं वहीं हेमकुण्ड के रास्ते समेत बदरीनाथ ,केदार नाथ में अभी भी करीब दस हजार यात्री फंसे हुए हैं। प्रदेश के राज्यपाल डॉ. कृष्णकांत पाल और मुख्यमंत्री हरीश रावत ने स्थिति की समीक्षा कर यात्रियों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने के निर्देश दिए हैं।...

    देहरादून !   सरकार ने केदार नाथ यात्रा 30 जून तक के लिए स्थगित कर दी हैं वहीं हेमकुण्ड के रास्ते समेत  बदरीनाथ ,केदार नाथ  में अभी भी  करीब दस हजार यात्री  फंसे हुए हैं।  प्रदेश के राज्यपाल  डॉ. कृष्णकांत पाल और  मुख्यमंत्री हरीश  रावत ने स्थिति की समीक्षा कर  यात्रियों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने के निर्देश दिए हैं। फिलहाल पैदल यात्रा पूरी तरह ठप है। विभिन्न स्थानों पर मार्ग की हालत काफी खराब है। चार धाम यात्रा अब केवल  हेलिकाप्टर से ही की जा सकती है।   सूत्रों ने बताया कि वहां चल रहे बचाव कार्य  से  यात्री बेहद नाराज हैं। लोगों के पास पैसे खत्म हो गए हैं । वहां के  एटीएम मशीनों में भी पैसे नही भरे जा रहे  हैं जिससे यात्रियों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।  इस बीच सरकार ने  तीन माह के  लिए  रूद्रप्रयाग , चमौली जिलों सहित सभी प्रभावित ईलाकों में अतिरिक्त अधिकरियों की तीन माह के लिए तैनाती कर दी हैं जो  राहत एंव बचाव के काम पर नजर रखेंगे।  कल  राज्यपाल ने गढ़वाल में चारों धामों  में फंसे यात्रियों को सुरक्षित निकालने के लिए किए जा रहे बचाव कार्यों की समीक्षा की और संचार व्यवस्था सुचारू बनाने के लिए प्रभावित ईलाकों में सेटैलाईट फोन की व्यवस्था करने के निर्देश दिए।


अपनी राय दें