• जूनियर पुरुष हॉकी टीम का अभ्यास शिविर 8 जून से

    नई दिल्ली ! साल के आखिर में मलेशिया में होने वाले जूनियर एशिया कप और उसके बाद एफआईएच विश्व कप की तैयारियों के मद्देनजर भारतीय जूनियर पुरुष हॉकी टीम आठ जून से मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम में अभ्यास शुरू करेगी। हॉकी इंडिया (एचआई) ने बुधवार को बताया कि इस शिविर के लिए 48 संभावित खिलाड़ियों को चुना गया है। जूनियर एशिया कप 14 से 22 नवंबर और जूनियर विश्व कप अगले वर्ष के आखिर में एक से 11 दिसंबर के बीच आयोजित होना है। सभी 48 खिलाड़ी अगले एक सप्ताह तक अभ्यास शिविर का हिस्सा होंगे। ...

    नई दिल्ली ! साल के आखिर में मलेशिया में होने वाले जूनियर एशिया कप और उसके बाद एफआईएच विश्व कप की तैयारियों के मद्देनजर भारतीय जूनियर पुरुष हॉकी टीम आठ जून से मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम में अभ्यास शुरू करेगी। हॉकी इंडिया (एचआई) ने बुधवार को बताया कि इस शिविर के लिए 48 संभावित खिलाड़ियों को चुना गया है। जूनियर एशिया कप 14 से 22 नवंबर और जूनियर विश्व कप अगले वर्ष के आखिर में एक से 11 दिसंबर के बीच आयोजित होना है। सभी 48 खिलाड़ी अगले एक सप्ताह तक अभ्यास शिविर का हिस्सा होंगे। इसके बाद इनमें से शीर्ष 33 खिलाड़ी चुने जाएंगे और मुख्य कोच हरेंद्र सिंह की देखरेख में तैयारी करेंगे। हाल में समाप्त हुए पांचवें नेशनल चैम्पियनशिप में प्रदर्शन के आधार पर 15 नए खिलाड़ियों को भी इस टीम में शामिल किया गया है। इनमें मिडफील्डर इमरान खान, विक्रमजीत सिंह, विवेक सागर और सोमैय्या कुपांडा सहित फॉरवर्ड धर्मवीर यादव, गुरजंत सिंह, अजमेर सिंह और नितेश किरो प्रमुख हैं।


अपनी राय दें