• दिल्ली में मैगी पर 15 दिन की रोक

    नई दिल्ली ! नेस्ले के नूडल मैगी की मुश्किलें खत्म नहीं हो रही हैं। दिल्ली सरकार ने 15 दिनों के लिए मैगी की बिक्री पर रोक लगा दी है। दिल्ली में मैगी के 13 नमूनों की जांच में से 10 के फेल हो जाने के बाद यह फैसला लिया गया है। उधर, मैगी का विज्ञापन कर चुके बॉलीवुड सुपरस्टार अमिताभ बच्चन ने कहा है कि इस मामले में उन्हें कोई नोटिस नहीं मिला है। अमिताभ के मुताबिक, 'मैं कानून के साथ हूं, लेकिन दो साल पहले ही मैंने मैगी का प्रचार करना बंद कर दिया था।' मैगी में खतरनाक केमिकल पाए जाने के बाद मंगलवार को बिहार के मुजफ्फरपुर कोर्ट ने अमिताभ बच्चन, माधुरी दीक्षित, प्रिटी जिंटा और नेस्ले कंपनी के अधिकारी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के आदेश दिए थे।...

    नई दिल्ली ! नेस्ले के नूडल मैगी  की मुश्किलें खत्म नहीं हो रही हैं। दिल्ली सरकार ने 15 दिनों के लिए मैगी की बिक्री पर रोक लगा दी है। दिल्ली में मैगी के 13 नमूनों की जांच में से 10 के फेल हो जाने के बाद यह फैसला लिया गया है। उधर, मैगी का विज्ञापन कर चुके बॉलीवुड सुपरस्टार अमिताभ बच्चन ने कहा है कि इस मामले में उन्हें कोई नोटिस नहीं मिला है। अमिताभ के मुताबिक, 'मैं कानून के साथ हूं, लेकिन दो साल पहले ही मैंने मैगी का प्रचार करना बंद कर दिया था।' मैगी में खतरनाक केमिकल पाए जाने के बाद मंगलवार को बिहार के मुजफ्फरपुर कोर्ट ने अमिताभ बच्चन, माधुरी दीक्षित, प्रिटी जिंटा और नेस्ले कंपनी के अधिकारी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के आदेश दिए थे। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा है कि नेस्ले के कुछ अफसरों ने बुधवार सुबह उनसे मुलाकात की थी। लेकिन जैन का कहना है कि वे नेस्ले की सफाई से संतुष्ट नहीं थे। दिल्ली सरकार के प्रतिबंध से पहले ही बिग बाजार नाम से रीटेल चेन चलाने वाले फ्यूचर ग्रुप ने फैसला किया है कि जब तक मैगी की गुणवत्‍ता को लेकर चल रही जांच के अंतिम नतीजे नहीं आते तब तक वह अपने किसी आउटलेट पर मैगी नहीं बेचेगा। दिल्‍ली में केंद्र सरकार की ओर से संचालित केंद्रीय भंडारों में भी मैगी नहीं बेचने का फैसला किया है। दिल्ली राज्य सरकार की ओर से चलाए जाने वाले स्टोर्स पर भी विवादित नूडल ब्रैंड की बिक्री पर पाबंदी लगा दी गई।


अपनी राय दें