• फीफा प्रायोजकों ने ब्लाटर के इस्तीफे को सराहा

    न्यूयार्क ! फुटबाल की विश्व नियामक संस्था फीफा के सभी बड़े प्रायोजकों ने अध्यक्ष सेप ब्लाटर के पद से इस्तीफा देने के फैसले की सराहना की है। समाचार चैनल बीबीसी के वेब पोर्टल पर प्रकाशित रपट के अनुसार, वीजा और कोका कोला ने कई बार चेतावनी के लहजे में कहा था कि वे फीफा में बड़े बदलाव की उम्मीद कर रहे थे। बीते शुक्रवार को फीफा के पांचवीं बार अध्यक्ष चुने गए ब्लाटर ने चार दिन बाद ही मंगलवार को भ्रष्टाचार के गंभीर आरोपों के बीच इस्तीफा देने की घोषणा की। फीफा की प्रमुख प्रायोजकों में से मैकडोनाल्ड ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि यह पूरी दुनिया के फुटबाल प्रशंसकों का विश्वास वापस हासिल करने की दिशा में उठाया गया पहला कदम है। ...

    न्यूयार्क !  फुटबाल की विश्व नियामक संस्था फीफा के सभी बड़े प्रायोजकों ने अध्यक्ष सेप ब्लाटर के पद से इस्तीफा देने के फैसले की सराहना की है। समाचार चैनल बीबीसी के वेब पोर्टल पर प्रकाशित रपट के अनुसार, वीजा और कोका कोला ने कई बार चेतावनी के लहजे में कहा था कि वे फीफा में बड़े बदलाव की उम्मीद कर रहे थे। बीते शुक्रवार को फीफा के पांचवीं बार अध्यक्ष चुने गए ब्लाटर ने चार दिन बाद ही मंगलवार को भ्रष्टाचार के गंभीर आरोपों के बीच इस्तीफा देने की घोषणा की। फीफा की प्रमुख प्रायोजकों में से मैकडोनाल्ड ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि यह पूरी दुनिया के फुटबाल प्रशंसकों का विश्वास वापस हासिल करने की दिशा में उठाया गया पहला कदम है। पिछले सप्ताह अमेरिकी न्याय विभाग द्वारा फीफा से जुड़े 14 लोगों पर ठगी, धन के लेन-देन में धोखाधड़ी और मनी लांडरिंग के आरोप लगाए जाने के बाद फीफा के सात वरिष्ठ अधिकारियों की गिरफ्तारी की गई। फीफा अधिकारियों की गिरफ्तारी के दो दिन बाद ही हालांकि ब्लाटर लगातार पांचवीं बार अध्यक्ष चुन लिए गए। वीजा ने कहा है कि "फीफा द्वारा आमूल-चूल बदलाव की जरूरत स्वीकार किए जाने से वे उत्साहित हैं, जो ब्लाटर के इस्तीफे से झलकता है।" कोका कोला ने भी ब्लाटर के इस्तीफे को सकारात्मक कदम बताया है, साथ ही यह भी कहा है कि फीफा जल्द ही कार्रवाई करेगा और फुटबाल के चाहने वालों का विश्वास वापस हासिल कर लेगा।


अपनी राय दें