• पाकिस्तान में चुनावी संघर्ष में तीन मरे, दो घायल

    इस्लामाबाद ! पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में स्थानीय निकाय चुनाव को लेकर हुये संघर्ष में पाकिस्तान तहरीके इंसाफ पार्टी(पीटीआई) के तीन कार्यकर्ताओं की मौत हो गई जबकि दो अन्य घायल हो गये। पाकिस्तान के समाचारपत्र डॉन के अनुसार पीटीआई के कार्यकर्ता प्रांत के फव्वारा चौक स्थित एक रेस्टोरेंट में मौजूद थे तभी कुछ हमलावरों ने उन पर गोलियां चलाई जिससे तीन कार्यकर्ताओं की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गये । हमलावर चुनाव हार चुके पीएमएल(एन) के एक उम्मीदवार के समर्थक बताये गये हैं। घटना के बाद मृतकों के परिजनों ने शवों को काराकोरम राजमार्ग पर रखकर जाम कर दिया और हमलावरों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। ...

    इस्लामाबाद !  पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में स्थानीय निकाय चुनाव को लेकर हुये संघर्ष में पाकिस्तान तहरीके इंसाफ पार्टी(पीटीआई) के तीन कार्यकर्ताओं की मौत हो गई जबकि दो अन्य घायल हो गये। पाकिस्तान के समाचारपत्र डॉन के अनुसार पीटीआई के कार्यकर्ता प्रांत के फव्वारा चौक स्थित एक रेस्टोरेंट में मौजूद थे तभी कुछ हमलावरों ने उन पर गोलियां चलाई जिससे तीन कार्यकर्ताओं की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गये । हमलावर चुनाव हार चुके पीएमएल(एन) के एक उम्मीदवार के समर्थक बताये गये हैं। घटना के बाद मृतकों के परिजनों ने शवों को काराकोरम राजमार्ग पर रखकर जाम कर दिया और हमलावरों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। जाम के दौरान प्रदर्शनकारियों ने वहां से गुजर रहे राष्ट्रीय संसद के उपाध्यक्ष मुर्तजा जावेद अब्बासी के वाहन को रोक दिया और सुरक्षाकर्मियों ने हवा में गोलियां चलाई और उनके चालक ने वाहन तेजी से आगे बढा दी। बाद में मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने प्रदर्शनकारियों से बातचीत की और शीघ्र ही आरोपियों को गिरफ्तार किये जाने का आश्वासन दिया जिसके बाद जाम समाप्त कर दिया गया। गौरतलब है कि स्थानीय निकाय के चुनाव को लेकर हुई हिंसा में अब तक 21 लोगों की मौत हो चुकी है । 


अपनी राय दें