• गरीबों के हित में भूमि अधिग्रहण बिल: जेटली

    नई दिल्ली ! वित्त मंत्री अरुण जेटली ने आज कहा कि भूमि अधिग्रहण संशोधन विधेयक के प्रस्तावों से देश में रोजगार बढ़ाने में मदद मिलेगी और यह गरीब एवं दलितों के हित में है। जेटली के साथ-साथ मेनका गांधी ने भी सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि मोदी सरकार दलित व गरीबों के हितों को ध्यान में रखकर ही बड़े कदम उठा रही है।...

    भूमि अधिग्रहण संशोधन विधेयक के प्रस्तावों से देश में रोजगार बढ़ाने में मदद मिलेगी और यह गरीब एवं दलितों के हित में है: अरुण जेटली नई दिल्ली !   वित्त मंत्री अरुण जेटली ने आज कहा कि भूमि अधिग्रहण संशोधन विधेयक के प्रस्तावों से देश में रोजगार बढ़ाने में मदद मिलेगी और यह गरीब एवं दलितों के हित में है। जेटली के साथ-साथ मेनका गांधी ने भी सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि मोदी सरकार दलित व गरीबों के हितों को ध्यान में रखकर ही बड़े कदम उठा रही है। वहीं कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने दलितों पर देश में बढ़ रहे अत्याचारों पर कड़ी नाराजगी जाहिर करते हुए नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है। जेटली ने आज यहां ‘मेक इन इंडिया  करेंसी स्वदेशीकरण’ विषय पर आयोजित सम्मेलन में कहा कि भारत में 30 करोड़ भूमिहीन हैं और उनमें से अधिकांश दलित या उपेक्षित समुदाय के लोग हैं। उन्होंने कहा कि कृषि क्षेत्र में रोजगार के अवसर अब कम हो रहे हैं और किसानों के बच्चों को भी दूसरे क्षेत्रों में रोजगार की जरूरत है।


     

अपनी राय दें