• आतंकी हमलों से प्रभावित हो रही नेटवर्क व्यवस्था

    नई दिल्ली ! गृह मंत्रालय ने जम्मू कश्मीर में मोबाइल टावरों और अन्य संचार सुविधाओं पर आतंकी हमलों की बढ़ती घटनाओं को देखते हुए राज्य सरकार से इनकी सुरक्षा पुख्ता करने को कहा है। मंत्रालय ने आज राज्य सरकार को एक परामर्श भेजकर सभी संचार सुविधाओं की सुरक्षा पुख्ता करने का निर्देश देते हुए कहा है कि इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति नहीं होनी चाहिए।...

    जम्मू-कश्मीर में बढ़ेगी मोबाइल टॉवरों की सुरक्षा नई दिल्ली !   गृह मंत्रालय ने जम्मू कश्मीर में मोबाइल टावरों और अन्य संचार सुविधाओं पर आतंकी हमलों की बढ़ती घटनाओं को देखते हुए राज्य सरकार से इनकी सुरक्षा पुख्ता करने को कहा है। मंत्रालय ने आज राज्य सरकार को एक परामर्श भेजकर सभी संचार सुविधाओं की सुरक्षा पुख्ता करने का निर्देश देते हुए कहा है कि इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति नहीं होनी चाहिए। केंद्र की ओर से यह कदम सोमवार को श्रीनगर में एक मोबाइल टॉवर पर ग्रेनेड से किए गए हमले के बाद उठाया है। मंत्रालय के सूत्रों के अनुसार राज्य सरकार से संचार सुविधाओं की सुरक्षा की समीक्षा के साथ साथ इन्हें उत्पन्न खतरे की समीक्षा करने के लिए भी कहा गया है। सभी संचार सुविधाओं को जरूरत पडऩे पर और सुरक्षा मुहैया कराने का भी निर्देश दिया गया है जिससे कि इन हमलों पर रोक लगाई जा सके और संचार सुविधाओं का कामकाज सुचारू ढंग से चल सके। केंद्र ने राज्य सरकार से इस मामले में की गई कार्रवाई की तुरंत रिपोर्ट देने को भी कहा है। श्रीनगर में कल कुछ अज्ञात बंदूकधारियों द्वारा एक मोबाइल टॉवर पर हथगोलों से हमला करने से एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। इससे पहले उत्तरी कश्मीर में भी इस तरह के हमलों में दो लोगों की मौत हो चुकी है। इन हमलों से ज्यादातर इलाकों में आज मोबाइल फोन और इंटरनेट सहित संचार नेटवर्क फिर से प्रभावित रहा। शहर में हाल ही में सेल्यूलर कम्पनियों को अपने कार्यालयों को बंद करने और टॉवरों को हटाने के लिए लश्कर ए-इस्लाम के पोस्टर चिपके हुए देखे गये थे। रिपोर्टों के अनुसार इस संगठन ने हमलों की जिम्मेदारी लेने का दावा किया है। इस बीच हुर्रियत कांफ्रेंस, जम्मू-कश्मीर लिब्रेशन फ्रंट और अन्य अलगावादी संगठनों ने टॉवर पर हमले की कड़ी निंदा की है। गौरतलब है कि घाटी में आतंकी लगातार मोबाइल टॉवरों को निशाना बना रहे हैं। पिछले कुछ दिनों से घाटी के मोबाइल टॉवर आतंकियों के निशाने पर हैं। इसको देखते हुए केेंद्र व राज्य सरकार हरकत में आईं हैं।


     

अपनी राय दें