• ‘संयुक्त राष्ट्र परिषद में सुधार की जरूरत’

    नई दिल्ली/जेनेवा ! लोक सभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने आज संयुक्त राष्ट्र परिषद में सुधार का आह्वान किया है। महाजन इस समय जेनेवा में हैं। महाजन चौथे विश्व सम्मेलन की तैयारी के लिए पैनल की तीसरी बैठक में भाग लेने वहां पहुंचीं। उन्होंने कहा कि संयुक्त राष्ट्र परिषद में सुधार की जरूरत है, इसके लिए उन्होंने बैठक में उपस्थित लोगों से परिषद में सुधार का आह्वान किया है...

     महाजन की अपील को चीन व रूस ने सराहा ठ्ठ सीबीडीआर के लक्ष्यों में हो मार्गदर्शी सिद्धांत

    केवल सकल घरेलू उत्पाद ही विकास के आकलन का पैमाना नहीं होना चाहिए: सुमित्रा महाजन नई दिल्ली/जेनेवा !   लोक सभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने आज संयुक्त राष्ट्र परिषद में सुधार का आह्वान किया है। महाजन इस समय जेनेवा में हैं। महाजन चौथे विश्व सम्मेलन की तैयारी के लिए पैनल की तीसरी बैठक में भाग लेने वहां पहुंचीं। उन्होंने कहा कि संयुक्त राष्ट्र परिषद में सुधार की जरूरत है, इसके लिए उन्होंने बैठक में उपस्थित लोगों से परिषद में सुधार का आह्वान किया है। महाजन के प्रस्ताव को चीन, रूस, जर्मनी, केन्या और संयुक्त अरब अमीरात ने सराहा। सभी ने भारत के प्रस्ताव का समर्थन किया। महाजन ने संयुक्त राष्ट्र के महानिदेशक के साथ बातचीत में कहा कि सीबीडीआर के लक्ष्यों के कार्यान्वयन और विकास में मार्गदर्शी सिद्धांत होने चाहिए। उन्होंने कहा कि केवल सकल घरेलू उत्पाद ही विकास के आकलन का पैमाना नहीं होना चाहिए। उत्पाद के साथ-साथ अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता, जन सामान्य का कल्याण और प्रकृति के अंधाधुंध दोहन पर प्रतिबंध जैसे अन्य पहलुओं को भी इसमें शामिल किया जाना चाहिए तभी बेहतर और सुविचारित नीति संबंधी निर्णय लिए जा सकेंगे। इसके बाद पैनल के प्रतिभागियों ने सम्मेलन की कार्यसूची और प्रारूप घोषणा पर विचार किया।  उन्होंने कहा कि विकास के ढांचे पर विचार हो चुका है आगे की प्रक्रिया जारी है। 2015 के बाद सभी लक्ष्यों की कार्यसूची पर चर्चा चल रही है, इसलिए प्रारूप घोषणा में यह स्थिति उपयुक्त रूप से स्पष्ट किए जाने की आवश्यकता है। गौरतलब है कि अंतर-संसदीय संघ संसदों का एक अंतरराष्ट्रीय संगठन है, जिसका मुख्यालय जेनेवा में है। यहां चौथे विश्व सम्मेलन का आयोजन होगा। यह सम्मेलन 31 अगस्त से 2 सितम्बर तक चलेगा।


     

अपनी राय दें