• आईआईटी मद्रास को बर्दाश्त नहीं मोदी की आलोचना,छात्र समूह पर लगाया प्रतिबंध

    नई दिल्ली/चेन्नई । एक छात्र समूह को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी नीतियों की आलोचना करना महंगा पड़ गया। आईआईटी मद्रास ने अपने यहां के एक छात्र समूह को प्रतिबंधित कर दिया है। समूह पर आरोप है कि वह दलित और एसटी-एससी विद्यार्थियों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्र सराकर की नीतियों के खिलाफ गलत प्रचार कर भडक़ा रहा है।...

    अभिव्यक्ति की आजादी हमारा हक है। यदि कोई असहमति और बहस को दबाने की कोशिश करता है तो हम उसके खिलाफ लड़ेंगे : राहुल गांधीनई दिल्ली/चेन्नई । एक छात्र समूह को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी नीतियों की आलोचना करना महंगा पड़ गया। आईआईटी मद्रास ने अपने यहां के एक छात्र समूह को प्रतिबंधित कर दिया है। समूह पर आरोप है कि वह दलित और एसटी-एससी विद्यार्थियों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्र सराकर की नीतियों के खिलाफ गलत प्रचार कर भडक़ा रहा है। आरोप यह भी है कि यह समूह विद्यार्थियों को बरगलाने का प्रयास भी कर रहा था।  वहीं,आईआईटी मद्रास मामले में राहुल गांधी ने मोदी सरकार के खिलाफ हमला बोला है। उन्होंने ट्वीट कर कहा, मोदी सरकार की आलोचना के चलते आईआईटी कैंपस में छात्र समूह पर प्रतिबंध लगा दिया गया। अगला कदम क्या होगा? अभिव्यक्ति की आजादी हमारा हक है।मामले में स्मृति ईरानी ने दी सफाईवहीं, मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा है कि आईआईटी मद्रास ने अपने निर्धारित दिशानिर्देशों के तहत ही इस छात्र संगठन के खिलाफ कार्रवाई की है। इस संगठन ने निर्धारित प्रक्रियाओं का पालन नहीं किया है जिसके कारण उसके खिलाफ कार्रवाई की गई है। छात्र संगठनों को यह समझना चाहिए कि अगर उन्होंने संस्थान द्वारा निर्धारित प्रक्रियाओं का पालन नहीं किया है तो डीन उनकी मान्यता खत्म कर सकता है।

अपनी राय दें