• ‘सबसे बड़ी गद्दार है भाजपा’

    जम्मू । पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर के विस्थापितों ने मोदी सरकार के अच्छे दिनों के वादे की हवा निकालते हुए आज कहा कि लोकसभा चुनाव के घोषणापत्र में उनका मुद्दा शामिल होने के बावजूद सरकार ने समुदाय साथ वादाखिलाफी की है। विस्थापितों के संगठन एस ओ एस इंटरनेशनल के अध्यक्ष राजीव चूनी ने आज यहां प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि भाजपा ने चुनाव में बड़े-बड़े सपने दिखाए।...

    विस्थापितों ने निकाली अच्छे दिनों की हवाभाजपा बढ़चढक़र अपनी एक साल की उपलब्धियों का बखान कर रही है लेकिन जमीनी हकीकत यह है कि इन विस्थापितों के मसले पर वह एक इंच भी आगे नहीं बढ़ी है :  राजीव चूनीजम्मू । पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर के विस्थापितों ने मोदी सरकार के अच्छे दिनों के वादे की हवा निकालते हुए आज कहा कि लोकसभा चुनाव के घोषणापत्र में उनका मुद्दा शामिल होने के बावजूद सरकार ने समुदाय साथ वादाखिलाफी की है। विस्थापितों के संगठन एस ओ एस इंटरनेशनल के अध्यक्ष राजीव चूनी ने आज यहां प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि भाजपा ने चुनाव में बड़े-बड़े सपने दिखाए। विस्थापितों ने भाजपा के वादे पर भरोसा करके लोकसभा चुनाव में उसे भरपूर समर्थन दिया। उन्हीं के वोट की बदौलत पहली बार जम्मू से भाजपा के दो सांसदों ने चुनाव जीता, लेकिन संसद के दोनों सत्रों में इन दोनों सांसदों ने एक बार भी उनका मुद्दा नहीं उठाया। चूनी ने कहा ़़भाजपा सबसे बड़ी गद्दार पार्टी निकली।  इसके विपरीत बीते एक वर्ष में कश्मीरी पंडितों के लिए सरकार 12 बार घोषणाएं कर चुकी है और पीओके के विस्थापितों के मामले पर उसने चुप्पी साध रखी है। उन्होंने कहा कि भाजपा बढ़चढक़र अपनी एक साल की उपलब्धियों का बखान कर रही है लेकिन जमीनी हकीकत यह है कि इन विस्थापितों के मसले पर वह एक इंच भी आगे नहीं बढ़ी है। उन्होंने आरोप लगाया कि विस्थापितों के मसले पर राज्य के उपमुख्यमंत्री डा निर्मल सिंह की अध्यक्षता में बनी समिति ने समुदाय के लोगों के साथ एकबार भी संवाद नहीं किया। चूनी ने भाजपा सरकार से सवाल किया कि आखिरकार अभी तक विस्थापितों के अच्छे दिन क्यों नहीं आए। चूनी ने सरकार को चेतावनी दी कि यदि दो माह में उनकी मांगें पूरी नहीं की गईं तो राष्ट्रव्यापी आन्दोलन छेड़ा जाएगा ।

अपनी राय दें