• राहुल के हमले के बाद लीपापोती में जुटे मोदी

    नई दिल्ली। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा डा मनमोहन सिंह की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ कल हुई मुलाकात को ‘मोदी की पाठशाला’ बताने के बाद पीएमओ के सभी पूर्व प्रधानमंत्रियों को बैठक में आमंत्रित करने संबंधी बयान को कांग्रेस ने आज लीपापोती का प्रयास करार दिया। ...

    प्रधानमंत्री कार्यालय कांग्रेस उपाध्यक्ष के बयान के बाद बचाव की मुद्रा में है   :  अंबिका सोनीनई दिल्ली।  कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा डा मनमोहन सिंह की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ कल हुई मुलाकात को ‘मोदी की पाठशाला’ बताने के बाद पीएमओ के सभी पूर्व प्रधानमंत्रियों को बैठक में आमंत्रित करने संबंधी बयान को कांग्रेस ने आज लीपापोती का प्रयास करार दिया।  कांग्रेस महासचिव अम्बिका सोनी ने यहां पार्टी की नियमित ब्रीफिंग में कहा कि प्रधानमंत्री कार्यालय कांग्रेस उपाध्यक्ष के बयान के बाद बचाव की मुद्रा में है और उसने कहा है कि बैठक में डा सिंह के साथ ही  एच डी देवगौडा सहित सभी पूर्व प्रधानमंत्रियों को आमंत्रित किया गया था। सोनी ने कहा कि पीएमओ अब स्थिति पर लीपापोती करने का प्रयास कर रहा है। गौरतलब है कि   गांधी ने कांग्रेस की छात्र इकाई राष्ट्रीय छात्र संगठन के कार्यक्रम में कल कहा था कि पूर्व प्रधानमंत्री ने सुबह मोदी सरकार की आलोचना की और शाम को श्री मोदी ने उन्हें अपने आवास पर आमंत्रित किया और उनसे पाठ सीखा। इस बयान पर पीएमओ ने आज कहा कि सरकार के एक साल के कामकाज पर विचार जानने के लिए डा सिंह के साथ ही सभी पूर्व प्रधानमंत्रियों को आमंत्रित किया गया था। यह पूछने पर कि क्या यह गांधी का बचकाना बयान नहीं है कि पाठशाला लेने की बात कहने के बाद कहते हैं कि इस बारे में डा सिंह से पूछेंगे,सोनी ने इस सवाल का कोई जवाब नहीं दिया।

अपनी राय दें