• मैगी मामले में सरकार गंभीर,मैगी में शीशा मिलना चिंताजनक: पासवान

    नई दिल्ली ! केन्द्रीय खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामलों के मंत्री रामविलास पासवान ने देश में लोकप्रिय फास्ट फूड मैगी में शीशा जैसे खतरनाक धातु पाए जाने पर गंभीर चिंता व्यक्त करते हुए आज कहा कि इस संबंध में भारतीय खाद्य संरक्षा एवं मानक प्राधिकरण कार्रवाई करेगा।...

    भारतीय खाद्य संरक्षा एवं मानक प्राधिकरण कार्रवाई करेगामैगी में शीशा और मोनो सोडियम ग्लूटामेट पाए जाने की शिकायत राष्ट्रीय उपभोक्ता आयोग तथा भारतीय खाद्य संरक्षा एवं मानक आयोग से की गई है : रामविलास पासवानई दिल्ली !   केन्द्रीय खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामलों के मंत्री रामविलास पासवान ने देश में लोकप्रिय फास्ट फूड मैगी में शीशा जैसे खतरनाक धातु पाए जाने पर गंभीर चिंता व्यक्त करते हुए आज कहा कि इस संबंध में भारतीय खाद्य संरक्षा एवं मानक प्राधिकरण कार्रवाई करेगा।पासवान से संवादाता सम्मेलन में कहा कि मैगी में शीशा और मोनो सोडियम ग्लूटामेट पाए जाने की शिकायत राष्ट्रीय उपभोक्ता आयोग तथा भारतीय खाद्य संरक्षा एवं मानक आयोग से की गई है। इन दोनों संस्थाओं को ऐसी मामलों की जांच का अधिकार है।  अब तक उन्हें शिकायत नहीं मिली है लेकिन जैसे शिकायत मिलेगी वैसे ही उसकी जांच शुरू कर दी जाएगी।   मैगी में मानव स्वास्थ्य के लिए खतरनाक धातु शीशा अधिक मात्रा में पाए जाने की शिकायत की गई है। पासवान ने आज कहा कि व्यापार के नए-नए तरीकों पर नियंत्रण तथा उपभोक्ताओं के हितों की सुरक्षा के लिए 1986 के कानून में संशोधन किया जाएगा।खाद्य सुरक्षा विभाग ने लिए नए नमूने बच्चों से बुजुर्गों तक की पंसदीदा मैगी नूडल हानिकारक पदार्थ मिलने की खुलासे के बाद अब खलनायक की भूमिका में है। उत्तर प्रदेश खाद्य सुरक्षा और औषधि प्रशासन की टीम ने जगह जगह छापे मारकर यह सुनिश्चित कर रही है कि किसी भी स्टोर में इसे न बेचा जाए। खाद्य सुरक्षा और औषधि प्रशासन विभाग के आयुक्त ए पी के सिंह ने आज यहां बताया कि पूरे राज्य में यह निगरानी रखी जा रही है कि हानिकारक खाद्य पदार्थ युक्त मैगी नूडल की बिक्री  न होने पाए। उन्होंने बताया कि मैगी नूडल के कुछ नए नमूने आगरा और लखनऊ से एकत्र किए जा रहे हैं।

अपनी राय दें