• चीन में 26 बच्चियों से दुष्कर्म के दोषी को फांसी

    बीजिंग ! पूर्वोत्तरी चीन के गांसू प्रांत में 26 बच्चियों के दुष्कर्म और उनका यौन उत्पीड़न करने के दोषी एक शिक्षक को फांसी दे दी गई। यह जानकारी शुक्रवार को सुप्रीम पीपुल्स कोर्ट (एसपीसी) ने दी। सरकारी समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, एसपीसी द्वारा मौत की सजा पर मुहर लगाए जाने के बाद प्राथमिक स्कूल से हटाए गए शिक्षक ली जिशुन को गुरुवार रात तियान्शुई शहर की इंटरमिडिएट पीपुल्स कोर्ट ने फांसी दी।...

    बीजिंग !   पूर्वोत्तरी चीन के गांसू प्रांत में 26 बच्चियों के दुष्कर्म और उनका यौन उत्पीड़न करने के दोषी एक शिक्षक को फांसी दे दी गई। यह जानकारी शुक्रवार को सुप्रीम पीपुल्स कोर्ट (एसपीसी) ने दी। सरकारी समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, एसपीसी द्वारा मौत की सजा पर मुहर लगाए जाने के बाद प्राथमिक स्कूल से हटाए गए शिक्षक ली जिशुन को गुरुवार रात तियान्शुई शहर की इंटरमिडिएट पीपुल्स कोर्ट ने फांसी दी।अदालत ने जिशुन को 2011 से 2012 तक शिक्षक के पद पर रहते हुए 26 लड़कियों के दुष्कर्म एवं यौन उत्पीड़न का दोषी पाया। पीड़ित बच्चियों की उम्र चार से 11 साल है। एसपीसी के एक न्यायाधीश ने कहा कि जिशुन को बच्चियों के लिए खतरा और समाज के लिए नकारात्मक प्रभाव मानते हुए सबसे सख्त सजा दी गई।एसपीसी ने नाबालिग बच्चियों के यौन उत्पीड़न सहित चार अन्य मामलों की जानकारी भी पेश की। एक मामले में एक व्यक्ति ने स्कूल के छात्रावास में पांच लड़कियों के साथ दुष्कर्म किया था। उसे दो साल की रोक के बाद प्राणदंड दिया गया था।एसपीसी ने कहा कि हाल के वर्षो में बाल यौन उत्पीड़न के मामले बढ़े हैं। दुनियाभर में वर्ष 2012 से 2014 के बीच अदालतों ने ऐसे 7,145 मामलों की सुनवाई की।

अपनी राय दें