• उप्र : मालगाड़ी का डिब्बा पटरी से उतरा, यातायात घंटों रहा बाधित

    लखनऊ ! उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में एक हफ्ते के भीतर दूसरी रेल दुर्घटना आज भरवारी रेलवे स्टेशन के पास हो गई। मालगाड़ी का एक डिब्बा पटरी से उतर गया, जिससे यातायात घंटों बाधित रहा। रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि भरवारी रेलवे स्टेशन के पास दोपहर बाद मालगाड़ी का एक डिब्बा पटरी से उतर गया। हादसा उस वक्त हुआ, जब मालगाड़ी मेन लाइन से लूप लाइन पर जा रही थी।...

    लखनऊ ! उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में एक हफ्ते के भीतर दूसरी रेल दुर्घटना आज भरवारी रेलवे स्टेशन के पास हो गई। मालगाड़ी का एक डिब्बा पटरी से उतर गया, जिससे यातायात घंटों बाधित रहा। रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि भरवारी रेलवे स्टेशन के पास दोपहर बाद मालगाड़ी का एक डिब्बा पटरी से उतर गया। हादसा उस वक्त हुआ, जब मालगाड़ी मेन लाइन से लूप लाइन पर जा रही थी। इस दुर्घटना से अप लाइन पर ट्रेनों का आवागमन कुछ घंटों के लिए पूरी तरह ठप हो गया। वहीं इंजन व दो डिब्बे रेलवे क्रॉसिंग पर फंस गए। इस कारण सड़क मार्ग पर भी यातायात ठप हो गया। तीन बजकर पांच मिनट पर बेपटरी हुई मालगाड़ी के डिब्बे को करीब 40 मिनट बाद हटाकर यातायात शुरू किया जा सका। उल्लेखनीय है कौशांबी जिले में ही अटसराय रेलवे स्टेशन के निकट 25 मई को मूरी एक्सप्रेस बेपटरी हो गई थी, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई थी और 100 से ज्यादा मुसाफिर जख्मी हुए थे।

अपनी राय दें