• सीएएफ ने किया फीफा चुनाव स्थगित करने का विरोध

    काहिरा ! अफ्रीकी फुटबाल परिसंघ (सीएएफ) ने आज होने वाले फीफा के 65वें अधिवेशन और अध्यक्ष पद के लिए होने वाले चुनाव को स्थगित करने का विरोध किया है तथा मौजूदा अध्यक्ष सेप ब्लाटर की दावेदारी के प्रति अपना समर्थन व्यक्त किया है। समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक, सीएएफ ने "नैतिक मूल्यों को संरक्षण में सहयोग के प्रति अपनी प्रतिबद्धता" व्यक्त की है।...

    काहिरा ! अफ्रीकी फुटबाल परिसंघ (सीएएफ) ने आज होने वाले फीफा के 65वें अधिवेशन और अध्यक्ष पद के लिए होने वाले चुनाव को स्थगित करने का विरोध किया है तथा मौजूदा अध्यक्ष सेप ब्लाटर की दावेदारी के प्रति अपना समर्थन व्यक्त किया है। समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक, सीएएफ ने "नैतिक मूल्यों को संरक्षण में सहयोग के प्रति अपनी प्रतिबद्धता" व्यक्त की है। सीएएफ ने कहा है कि वह फीफा द्वारा हाल के वर्षो में प्रबंधन में सुधार के लिए अपनाए गए उपायों के प्रति अपना समर्थन व्यक्त करता है तथा दोषियों के खिलाफ सहिष्णुता न बरते जाने की नीति के साथ समन्वय के लिए तैयार है। उल्लेखनीय है कि अमेरिकी न्याय विभाद द्वारा आरोपित 14 लोगों में से फीफा के सात अधिकारियों को बुधवार को स्विट्जरलैंड में गिरफ्तार कर लिया गया।

अपनी राय दें