• भारत की अखंडता से कोई समझौता नहीं : राजनाथ

    नई दिल्ली ! केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने आज कहा कि जम्मू एवं कश्मीर सहित देश के किसी भी हिस्से में पाकिस्तान का झंडा लहराने वाले लोगों के साथ कोई समझौता नहीं किया जाएगा। केंद्र में नरेंद्र मोदी सरकार के एक साल पूरे होने के अवसर पर गृहमंत्री ने कहा कि इस तरह की गतिविधियों में शामिल लोगों के खिलाफ सख्त कदम उठाया जाएगा। उन्होंने कहा, "यह (पाकिस्तानी झंडा फहराने की घटना) पहले भी (अन्य सरकारों के कार्यकाल के दौरान) हो चुका है, लेकिन इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।"...

    नई दिल्ली ! केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने आज कहा कि जम्मू एवं कश्मीर सहित देश के किसी भी हिस्से में पाकिस्तान का झंडा लहराने वाले लोगों के साथ कोई समझौता नहीं किया जाएगा। केंद्र में नरेंद्र मोदी सरकार के एक साल पूरे होने के अवसर पर गृहमंत्री ने कहा कि इस तरह की गतिविधियों में शामिल लोगों के खिलाफ सख्त कदम उठाया जाएगा। उन्होंने कहा, "यह (पाकिस्तानी झंडा फहराने की घटना) पहले भी (अन्य सरकारों के कार्यकाल के दौरान) हो चुका है, लेकिन इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।" गृहमंत्री से जब पूछा गया कि पाकिस्तान से दाऊद इब्राहिम को देश वापस लाने के लिए भारत ने क्या प्रयास किए हैं, तो उन्होंने कहा कि इंटरपोल ने उसके और कई अन्य लोगों के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया है। साथ ही विदेशों में रह रहे भारत विरोधी तत्वों को पकड़ने की प्रक्रिया जारी है। गृहमंत्री ने कहा, "चाहे दाऊद इब्राहिम हो, मसूद अजहर हो या जकीउर रहमान लखवी, सभी के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी कर दिया गया है और भारत उन्हें सजा दिलाने के लिए हरसंभव प्रयास कर रहा है।" उनसे जब पूछा गया कि क्या भारत पाकिस्तान को इस मुद्दे पर कोई और डोजियर देगी तो राजनाथ सिंह ने कहा, "अभी तक ऐसा कोई प्रस्ताव नहीं है, लेकिन इस संबंध में 2012 में भारत पाकिस्तान को एक डोजियर दे चुका है।"

अपनी राय दें