• आस्ट्रेलिया में समलैंगिक विवाह को कारोबारियों का समर्थन

    कैनबरा ! आस्ट्रेलिया के कुछ दिग्गज कारोबारी आज समलैंगिक विवाह के समर्थन में आगे आए हैं। 'द आस्ट्रेलियन' समाचारपत्र में समलैंगिक विवाह को समर्थन देने वाली कंपनियों की एक सूची प्रकाशित की गई है। समाचार चैनल 'एबीसी' के मुताबिक, इन कंपनियों में गूगल, आस्ट्रेलिया की प्रमुख विमान कंपनी कंटास एयरलाइन, देश की दूसरी बड़ी दूरसंचार कंपनी ऑप्टस, एएलजेड और कॉमनवेल्थ बैंक शामिल हैं। अन्य समर्थकों में कानूनी कंपनियां स्लेटर एंड गॉर्डन और गिलबर्ट एंड टॉबिन शामिल हैं।...

    कैनबरा ! आस्ट्रेलिया के कुछ दिग्गज कारोबारी आज समलैंगिक विवाह के समर्थन में आगे आए हैं। 'द आस्ट्रेलियन' समाचारपत्र में समलैंगिक विवाह को समर्थन देने वाली कंपनियों की एक सूची प्रकाशित की गई है। समाचार चैनल 'एबीसी' के मुताबिक, इन कंपनियों में गूगल, आस्ट्रेलिया की प्रमुख विमान कंपनी कंटास एयरलाइन, देश की दूसरी बड़ी दूरसंचार कंपनी ऑप्टस, एएलजेड और कॉमनवेल्थ बैंक शामिल हैं। अन्य समर्थकों में कानूनी कंपनियां स्लेटर एंड गॉर्डन और गिलबर्ट एंड टॉबिन शामिल हैं। इसके साथ ही आस्ट्रेलिया फुटबाल संघ भी समलैंगिक विवाह को समर्थन दे रहा है। आस्ट्रेलियन मैरिज इक्वैलिटी के राष्ट्रीय निदेशक रॉडनी क्रूम ने कहा कि इन कंपनियों ने संगठन से संपर्क साधा और कारोबारी समुदाय द्वारा समलैंगिक विवाह को समर्थन देने का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि कंपनियां कार्यस्थल पर विभिन्नता के सम्मान के महत्व और कर्मचारियों और ग्राहकों में समानता को समझ गई है। आयरलैंड में पिछले सप्ताह समलैंगिक विवाह को कानूनी मान्यता दिए जाने के बाद इस सप्ताह आस्ट्रेलिया में इस मुद्दे पर खासी चर्चा हुई है। प्रधानमंत्री टोनी एबॉट ने कहा कि समलैंगिक विवाह को कानूनी अमलीजामा पहनाने का काम संसद करेगा, न कि कोई एक पार्टी।

अपनी राय दें