• जापान में ज्वालामुखी विस्फोट, लोगों को बचाया गया

    टोक्यो ! जापान के कुचिनोराबु द्वीप पर आज ज्वालामुखी विस्फोट होने के बाद वहां 120 स्थानीय नागरिकों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, जापान की मौसम विज्ञान एजेंसी (जेएमए) ने चेतावनी का स्तर तीन से बढ़ाकर पांच करने के बाद स्थानीय नागरिकों को द्वीप खाली करने के लिए चेतावनी जारी की।...

    टोक्यो ! जापान के कुचिनोराबु द्वीप पर आज ज्वालामुखी विस्फोट होने के बाद वहां 120 स्थानीय नागरिकों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, जापान की मौसम विज्ञान एजेंसी (जेएमए) ने चेतावनी का स्तर तीन से बढ़ाकर पांच करने के बाद स्थानीय नागरिकों को द्वीप खाली करने के लिए चेतावनी जारी की। ज्वालामुखी चेतावनी प्रणाली में पांच उच्चतम स्तर है। जापान में पिछले साल अगस्त में भी ज्वालामुखी विस्फोट हुआ था। हालांकि, इसमें किसी के मरने या नुकसान की कोई खबर नहीं है। ज्वालामुखी विस्फोट से गाढ़ा काला धुंआ आसमान में काफी ऊंचाई तक निकलता है वहीं गर्म लावा और गैस और चट्टानें ज्वालामुखी से निकलकर चोटी से नीचे की ओर बहता हुआ समुद्र तक पहुंचता है।

अपनी राय दें