• छत्तीसगढ़ में अधेड़ की भूख से मौत?

    पेेेण्ड्रा ! एक अधेड़ की संदेहास्पद मौत के बाद डाक्टर के द्वारा जब उसका पोस्टमार्टम किया गया तो उसके पेट में अन्न का एक दाना नही मिला जिससे यह आशंका जताई जा रही है उसकी मौत भूख से हुई है। पेण्ड्रा के सारथी मोहल्ला में बेहोशी की हालत में लावारिस मिले अधेड़ की मौत को संदेहास्पद मानकर उसके बिसरा को जांच के लिए सुरक्षित रखा गया है। ...

    पेेेण्ड्रा !  एक अधेड़ की संदेहास्पद मौत के बाद डाक्टर के द्वारा जब उसका पोस्टमार्टम किया गया तो उसके पेट में अन्न का एक दाना नही मिला जिससे यह आशंका जताई जा रही है उसकी मौत भूख से हुई है। पेण्ड्रा के सारथी मोहल्ला में बेहोशी की हालत में लावारिस मिले अधेड़ की मौत को संदेहास्पद मानकर उसके बिसरा को जांच के लिए सुरक्षित रखा गया है। बुधवार 27 मई की दोपहर लगभग 3 बजे पेण्ड्रा के सारथी मोहल्ला निवासी युवक संजय सारथी ने नगर पंचायत पेण्ड्रा के अध्यक्ष पति गणेश जायसवाल को सूचना दिया कि उनके मोहल्ले में लगभग 50 वर्षीय एक अंजान व्यक्ति बेहोशी की हालत में पड़ा हुआ है। श्री जायसवाल ने वहां पहुंचकर देखा तो उसकी सांसे चल रही थी। उन्होंने आटो मंगाकर उसे तत्काल सामुदायिक स्वास्थ केंद्र पेण्ड्रा पहुंचाया जहां स्टे्रक्चर में लिटाने के बाद उस अधेड़ की मौत हो गई। चूंकि उस व्यक्ति की किसी के द्वारा शिनाख्त नही हो पाई तथा उसकी मौत संदेहास्पद लग रही थी इसलिए अस्पताल प्रशासन के द्वारा पेण्ड्रा थाने में इसकी जानकारी दी गई जहां अज्ञात व्यक्ति के संदेहास्पद परिस्थितयों में मौत के संबंध में पंचनामा करके मर्ग कायम किया गया। मृतक का शरीर देखने में बिलकुल कमजोर तथा हड्डी के ढांचे की तरह दिख रहा था। उसका पेट भी बुरी तरह से सिकुड गया था। गुरूवार को पुलिस की उपस्थिति में उक्त मृतक का डाक्टर हेमंत तंवर के द्वारा पोस्टमार्टम किया गया। पोस्टमार्टम में मृतक के पेट से डाक्टर को अनाज का एक भी दाना नही मिला और किसी भी प्रकार अन्य खाद्य पदार्थ का कोई अंश भी नही मिला। पोस्टमार्टम के बाद पूछे जाने पर डाक्टर हेमंत तंवर ने इस बात को स्वीकार किया कि मृतक के पेट में अनाज नही पाया गया। हालांकि उन्होने उसके मौत का कोई भी स्पष्ट कारण बताने से यह कहते हुए मना कर दिया कि मृतक का बिसरा सुरक्षित रख लिया गया है जिसके जांच रिपोर्ट से मौत का सही कारण पता चल पायेगा। उक्त मृतक कौन और कहां का है इस संबंध में अब तक पता नही चल पाया है। पेण्ड्रा पुलिस के द्वारा मृतक का फोटो शिनाख्ती के लिए जिले के सभी थानो में भेज दिया गया है तथा मृतक के कपड़े को पहचान के लिए थाने में रख लिया गया है एवं मृतक को मुक्तिधाम में दफन करवा दिया गया है। सरगुजा के नर्मदापुर में भूख से हुए बच्चे की मौत के मामले में मरवाही विधायक अमित जोगी सीतापुर विधायक अमरजीत भगत तीन दिनों से अनिश्चितकालीन अनशन पर बैठे हुए है जिसके कारण यह मामला प्रदेश में गरमाया हुआ है वहीं यदि इस मामले में बिसरा की रिपोर्ट में कहीं यदि यह बात आ जाए कि उपरोक्त लावारिस अधेड़ की मौत भूख से हुई है तो मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस के हाथ में बैठे बिठाये एक और बड़ा मुद्दा आ जायेगा।पेट में कुछ नहींउपरोक्त लावारिस अधेड़ का पोस्टमार्टम मेरे द्वारा किया गया है। मृतक के पेट में अनाज के रूप में कुछ भी नही था। मृतक का शरीर बिलकुल कमजोर दिख रहा था। मौत का स्पष्ट कारण मैं नही बता सकता। मौत का सही कारण बिसरा की रिपोर्ट के आने के बाद ही पता चलेगा इसलिए बिसरा सुरक्षित रख लिया गया है।डाक्टर हेमंत तंवर सामुदायिक स्वास्थ केंद्र पेण्ड्रा शव का अंतिम संस्कारसंदेहास्पद परिस्थितियों में एक अज्ञात 50 वर्षीय व्यक्ति की मौत के बाद पुलिस के द्वारा मर्ग कायम करके उसका पोस्टमार्टम कराकर शव को दफना दिया गया है तथा पहचान के लिए मृतक के कपड़ों को थाने में रखा गया है।राजेश श्रीवास्तव, टीआई पेण्ड्रा थाना। 

अपनी राय दें