• हायर इंडिया करेगी 360 करोड़ का निवेश

    नई दिल्ली ! टिकाऊ उपभोक्ता उत्पाद बनाने वाली कंपनी हायर इंडिया अपने पुणे स्थित संयंत्र की विनिर्माण क्षमता दोगुना करने के उद्देश्य से इस साल 360 करोड़ रुपए का निवेश करेगी। कंपनी के अध्यक्ष एरिक ब्रैगेंजा ने जारी बयान में कहा, भारत में मौजूदा संयंत्र के क्षमता विस्तार में 360 करोड़ रुपए का निवेश सरकार की महत्वाकांक्षी पहल ‘मेक इन इंडिया’ में अपना योगदान देने की प्रतिबद्धता का सूचक है।...

    पुणे स्थित संयंत्र की विनिर्माण क्षमता को दोगुना करने का लक्ष्यनई दिल्ली !   टिकाऊ उपभोक्ता उत्पाद बनाने वाली कंपनी हायर इंडिया अपने पुणे स्थित संयंत्र की विनिर्माण क्षमता दोगुना करने के उद्देश्य से इस साल 360 करोड़ रुपए का निवेश करेगी। कंपनी के अध्यक्ष एरिक ब्रैगेंजा ने जारी बयान में कहा, भारत में मौजूदा संयंत्र के क्षमता विस्तार में 360 करोड़ रुपए का निवेश सरकार की महत्वाकांक्षी पहल ‘मेक इन इंडिया’ में अपना योगदान देने की प्रतिबद्धता का सूचक है। हमारी प्राथमिकता उपभोक्ताओं को बेहतर सेवा देने के लिए नवाचारी उत्पाद पेश करना रही है तथा पुणे संयंत्र के विस्तार से इसे और बल मिलने की उम्मीद है। उन्होंने कहा कि इस निवेश का उद्देश्य रेफ्रिजरेटर निर्माण की क्षमता दोगुना करके सालाना उत्पादन 20 लाख रेफ्रिजरेटर पर पहुंचाने की है। साथ ही संयंत्र की एयर कंडिशनर इकाई, वाशिंग मशीन, वाटर हीटर और टेलीविजन पैनल की निर्माण क्षमता बढ़ाकर पांच लाख इकाई प्रतिवर्ष करने का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने भारत में कंपनी की विकास दर के बारे में कहा कि इस साल की पहली छमाही में 30 प्रतिशत विकास दर की उम्मीद है और अगर दूसरी छमाही अच्छी रही तो चालू वर्ष में 25 से 30 प्रतिशत विकास दर हासिल किया जा सकता है। साथ ही बिक्री भी 2150 करोड़ रुपए पर पहुंच सकती है। ब्रैगेंजा ने कहा कि पुणे संयंत्र की क्षमता विस्तार के बाद उसके स्थानीय उत्पादन को 80 प्रतिशत तक बढ़ाया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस साल रेफ्रिजरेटर, एयर कंडिशनर, वाशिंग मशीन एवं टीवी पैनल के सेगमेंट के कारोबार में तेजी रहने की उम्मीद है। उल्लेखनीय है कि हायर इंडिया का वित्त वर्ष जनवरी से दिसम्बर है।

अपनी राय दें