• ब्रिटिश युवक को आईएस से जुड़ने के प्रयास में जेल

    लंदन ! इंग्लैंड की एक अदालत ने सीरिया जाने और वहां आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) से जुड़ने की कोशिश करने के दोषी एक ब्रिटिश मुस्लिम युवक को छह साल के कारावास की सजा सुनाई है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, जकारिया आशिक (20) कोवेंट्री शहर का रहने वाला है। ...

    लंदन ! इंग्लैंड की एक अदालत ने सीरिया जाने और वहां आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) से जुड़ने की कोशिश करने के दोषी एक ब्रिटिश मुस्लिम युवक को छह साल के कारावास की सजा सुनाई है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, जकारिया आशिक (20) कोवेंट्री शहर का रहने वाला है। सेंट्रल क्रिमिनल कोर्ट ऑफ इंग्लैंड एवं वेल्स ने उसे आतंकवादी कृत्यों की तैयारी संबंधी दो मामलों में दोषी पाया। जकारिया छह नवंबर, 2014 को ब्रिटेन से निकला और एम्स्टर्डम, फ्रैंकफर्ट और बुल्गारिया होते हुए जॉर्डन पहुंचा। उसे 20 नवंबर को हीथ्रो हवाईअड्डे पर गिरफ्तार कर लिया गया। वह जॉर्डन से होकर सीरिया की सीमा पार करने में असफल रहा।

अपनी राय दें