• गुर्जर आंदोलन: जज ने कहा- मुझे हाईवे-ट्रैक खाली चाहिए

    जयपुर! राजस्‍थान में गुर्जर आंदोलन के चलते रेल और सड़क यातायात ठप होने से खफा हाईकोर्ट के जज ने मुख्य सचिव सी.एस. राजन और डीजीपी मनोज भट्ट से कहा, अाप सचिवालय में बैठकर समीक्षा कर रहे हैं और प्रदेश में लॉ एंड ऑर्डर बिगड़ रहा है। ऐसी समीक्षा आप मत करो, आप प्रदेश के मुखिया हो। मुझे तुरंत ही हाईवे और रेलवे ट्रैक खाली चाहिए। ये दोनों अधिकारी हाईकोर्ट के कहने पर आज सुबह पेश हुए । इस बीच, सरकार और आंदोलनकारियों के बीच आज शाम फिर वार्ता भी होनी है। बुधवार को कई दौर की बातचीत हुई थी, लेकिन इसमें कोई रास्‍ता नहीं निकला था।...

    जयपुर! राजस्‍थान में गुर्जर आंदोलन के चलते रेल और सड़क यातायात ठप होने से खफा हाईकोर्ट के जज ने मुख्य सचिव सी.एस. राजन और डीजीपी मनोज भट्ट से कहा, अाप सचिवालय में बैठकर समीक्षा कर रहे हैं और प्रदेश में लॉ एंड ऑर्डर बिगड़ रहा है। ऐसी समीक्षा आप मत करो, आप प्रदेश के मुखिया हो। मुझे तुरंत ही हाईवे और रेलवे ट्रैक खाली चाहिए। ये दोनों अधिकारी हाईकोर्ट के कहने पर आज सुबह पेश हुए। इस बीच, सरकार और आंदोलनकारियों के बीच आज शाम फिर वार्ता भी होनी है। बुधवार को कई दौर की बातचीत हुई थी, लेकिन इसमें कोई रास्‍ता नहीं निकला था। हाईकोर्ट ने बुधवार को मुख्‍य सचिव, डीजीपी के साथ-साथ रेलवे की डीआरएम अर्चना जोशी और रेलवे के आईजी को भी तलब किया था। आज सुबह चारों अफसर कोर्ट के सामने पेश हुए। जज आर.एस. राठौड़ ने कहा, सचिवालय में मंत्री स्तर पर वार्ताएं हो रही हैं, होती रहेंगी, लेकिन प्रदेश में कानून व्यवस्था बनाए रखने की जिम्मेदारी तो आपकी है। जब सीएस और डीजीपी ने कहा कि वे वहां जाएंगे तो कानून व्यवस्था और बिगड़ सकती है, इस पर राठौड़ ने कहा, आप अखबार नहीं पढ़ते क्या? गुर्जर नेता कर्नल किरोड़ी बैसला तो खुद कह रहे हैं कि वे कानून का सम्मान करते हैं, यदि कोई उन्हें हटाएगा तो पटरी के पास जाकर बैठ जाएंगे। फिर आप करते क्यों नहीं।

अपनी राय दें