• सीबीएसईः दसवीं के परिणाम आज होंगे घोषित

    नई दिल्ली ! सीबीएसई सीनियर स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन की 10वीं बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट आज दोपहर 2 बजे आएगा। इसकी जानकारी सीबीएसई की वेबसाइट पर दी गई है। बता दें कि पहले दसवीं का रिजल्ट बुधवार ( 27 मई) को जारी किया जाना था, लेकिन अंतिम समय में बोर्ड ने इसे टाल दिया। इस साल 15,799 स्कूलों के 13 लाख से ज्यादा छात्रों ने 10वीं की परीक्षा दी है। इनमें 8,17,941 लड़के हैं, जबकि 5,55,912 लड़कियां हैं। इनमें 23 देशों के 197 स्कूलों के छात्र भी शामिल हैं। 10वीं की परीक्षा में कुल 13,73,853 छात्र शामिल हुए। ...

    नई दिल्ली ! सीबीएसई सीनियर स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन की 10वीं बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट आज दोपहर 2 बजे आएगा। इसकी जानकारी सीबीएसई की वेबसाइट पर दी गई है। बता दें कि पहले दसवीं का रिजल्ट बुधवार ( 27 मई) को जारी किया जाना था, लेकिन अंतिम समय में बोर्ड ने इसे टाल दिया। इस साल 15,799 स्कूलों के 13 लाख से ज्यादा छात्रों ने 10वीं की परीक्षा दी है। इनमें 8,17,941 लड़के हैं, जबकि 5,55,912 लड़कियां हैं। इनमें 23 देशों के 197 स्कूलों के छात्र भी शामिल हैं। 10वीं की परीक्षा में कुल 13,73,853 छात्र शामिल हुए। यह संख्या पिछले साल के मुकाबले 3.37% ज्यादा है। रिजल्ट सीबीएसई की ऑफिशियल वेबसाइट पर देखे जा सकते हैं। सीबीएसई इस बार मार्कशीट और सर्टिफिकेट कॉपी के अलावा डिजिटल फॉर्मेट में भी देगा, जिसे स्टूडेंट डिजिटल लॉकर में रख सकेंगे। सरकार वोटर आईडी, पैन कार्ड और राशन कार्ड भी डिजिटल फॉर्मेट में बनवा रही है। सीबीएसई बोर्ड ने 10वीं परीक्षा मूल्यांकन के लिए ग्रेडिंग सिस्टम को लागू किया है। इसे लागू करने का उद्देश्य छात्रों के अंदर प्रतिशत को लेकर बनने वाले तनाव को ख़त्म करना है। ग्रेडिंग सिस्टम की जो पद्धति है उसे सीजीपीए पाने वाले को 90% से ऊपर माना जाता है। इसी तरह 80 % से ऊपर पाने वाले को 9 सीजीपीए की श्रेणी में रखा जाता है।

अपनी राय दें