• हमें फेल करने की साजिश रच रहा केंद्र

    नई दिल्ली ! दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने विधानसभा में गृहमंत्रालय की नोटिफिकेशन पर जवाब देते हुए केंद्र सरकार और उपराज्यपाल नजीब जंग पर जमकर हमला बोला। केजरीवाल ने कहा केंद्र उपराज्यपाल के द्वारा दिल्ली की सरकार की ठप करना चाहता है।...

    उपराज्यपाल व केंद्र सरकार पर जमकर बरसे केजरीवालउपराज्यपाल को बताया झूठाकेंद्र उपराज्यपाल के द्वारा     दिल्ली सरकार को ठप करना चाहता है, पिछले कुछ दिनों से जितनी दखलंदाजी एलजी साहब ने की है उतनी किसी ने नहीं की है : अरविंद केजरीवालनई दिल्ली !    दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने विधानसभा में गृहमंत्रालय की नोटिफिकेशन पर जवाब देते हुए केंद्र सरकार और उपराज्यपाल नजीब जंग पर जमकर हमला बोला। केजरीवाल ने कहा  केंद्र उपराज्यपाल के द्वारा दिल्ली की सरकार की ठप करना चाहता है। केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली का सीएम होकर क्या मैं कोई जांच नहीं कर सकता, क्या मैं कोई फैसला नहीं ले सकता। मैंने पांच फैसले किए लेकिन उन्हें उपराज्यपाल साहब ने रद्द कर दिया। पिछले कुछ दिनों से जितनी दखलअंदाजी उपराज्यपाल साहब ने की है उतनी किसी ने नहीं की है। उपराज्यपाल के रवैये से लग रहा है जैसे दिल्ली में राष्ट्रपति शासन है। अगर दिल्ली में आज किरण बेदी सीएम होती तो क्या उपराज्यपाल साहब तब भी ऐसे काम में दखल देते। अगर तब उपराज्यपाल  साहब ऐसा करते तो केंद्र सरकार उनका ट्रांसफर कर देती। केंद्र सरकार ने पिछले कुछ महीनों में सभी राज्यपाल का ट्रांसफर किया या उन्हें हटा दिया। लेकिन नजीब जंग आज भी दिल्ली के उप-राज्यपाल बने हुए हैं क्योंकि वो केंद्र के इशारों पर काम कर रहे हैं।  केजरीवाल ने कहा कि जब से आप की सरकार मिली है तभी से भाजपा-कांग्रेस के दलालों को ठेके मिलने बंद हो गए। हमने दिल्ली के लोगों से जो वादे किए हैं उनको हम पूरा करना चाहते हैं। उसके लिए हमें अधिकारी चुनने का हक मिलना चाहिए। आज अगर दिल्ली में कहीं बिजली नहीं होगी तो उसकी शिकायत जनता हमसे करेगी, हम उसकी जरूरतों को पूरा करने के लिए जिम्मेदार है। आज अगर दिल्ली में कहीं लोगों को पानी नहीं मिला तो क्या उपराज्यपाल साहब या राजनाथ आकर दिलवाएंगे।  केजरीवाल ने विधायकों से कहा,  आपको किसी से डरने की जरूरत नहीं है, देश तानाशाही की तरफ बढ़ रहा है, लेकिन डरिए मत, आपको मैं सैलरी दूंगा। ये सदन सैलरी देगा, उन्होंने अपने अफसरों को ताल ठोककर काम करने कहा।

अपनी राय दें