• बोफोर्स विवाद के बीच स्वीडन दौरे पर जाएंगे राष्ट्रपति मुखर्जी

    नई दिल्ली ! राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी रविवार को स्वीडन के तीन दिवसीय दौर पर रवाना होंगे। स्वीडन के ही एक अखबार को दिए एक साक्षात्कार में मुखर्जी द्वारा बोफोर्स तोप कांड को महज 'मीडिया ट्रायल' कहे जाने गरमाया सियासी माहौल अभी ठंडा नहीं हुआ है। मुखर्जी ने कहा था कि बोफोर्स कांड कोई घोटाला नहीं, बल्कि मीडिया ट्रॉयल भर था।...

    नई दिल्ली !   राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी रविवार को स्वीडन के तीन दिवसीय दौर पर रवाना होंगे। स्वीडन के ही एक अखबार को दिए एक साक्षात्कार में मुखर्जी द्वारा बोफोर्स तोप कांड को महज 'मीडिया ट्रायल' कहे जाने गरमाया सियासी माहौल अभी ठंडा नहीं हुआ है। मुखर्जी ने कहा था कि बोफोर्स कांड कोई घोटाला नहीं, बल्कि मीडिया ट्रॉयल भर था।स्वीडन में नियुक्त भारतीय राजदूत ने स्वीडिश अखबार से बोफोर्स के संदर्भ में की गई मुखर्जी की टिप्पणी को संपादित करने के लिए कहा था, लेकिन अखबार 'डेजेन्स नेहतर' ने उनके निर्देश से इनकार कर दिया।एक आधिकारिक वक्तव्य के अनुसार, मुखर्जी 31 मई से दो जून तक स्वीडन दौरे पर रहेंगे और इसके साथ ही वह स्वीडन जाने वाले पहले भारतीय राष्ट्रपति हो जाएंगे।राष्ट्रपति के इस दौरे से ठीक पहले डेजेंस नेहतर अखबार ने उनका साक्षात्कार लिया था और बिना किसी संपादन के पूरा साक्षात्कार अपने वेब संस्करण पर प्रसारित कर दिया।स्वीडिश दैनिक के अनुसार, "साक्षात्कार के दौरान राष्ट्रपति ने बोफोर्स कांड पर टिप्पणी की। इस कांड के कारण भारत और स्वीडेन के बीच संबंध लंबे समय तक प्रभावित रहे।"

अपनी राय दें