• प्रधानमंत्री की आधिकारिक वेबसाइट अब नए अवतार में

    नई दिल्ली ! प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) की वेबसाइट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट पीएमइंडिया डॉट जीओवी डॉट इन को बुधवार को नया रूप दिया गया। साथ ही इसमें केंद्र सरकार के एक साल के कामकाज की नवीनतम जानकारियां भी दी गई हैं। पीएमओ की वेबसाइट के नए रूप को केंद्र में मोदी की सरकार के एक साल पूरा होने के एक दिन बाद जारी किया गया। ...

    नई दिल्ली !   प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) की वेबसाइट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट पीएमइंडिया डॉट जीओवी डॉट इन को बुधवार को नया रूप दिया गया। साथ ही इसमें केंद्र सरकार के एक साल के कामकाज की नवीनतम जानकारियां भी दी गई हैं। पीएमओ की वेबसाइट के नए रूप को केंद्र में मोदी की सरकार के एक साल पूरा होने के एक दिन बाद जारी किया गया। आधिकारिक विज्ञप्ति के मुताबिक, वेबसाइट के नए रूप को मोदी फेसबुक और ट्विटर पर साझा करेंगे।विज्ञप्ति के मुताबिक, "वेबसाइट का नया रूप शासन से टेक्नोलॉजी को जोड़ने के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विशेष जोर को दर्शाता है। सरकार 'डिजीटल इंडिया' की दिशा में कार्य कर रही है जिससे लोगों को फायदा मिलेगा।"इसमें कहा गया है कि यह नई वेबसाइट प्रधानमंत्री से जुड़ी खबरों और जानकारियों, उनके कार्यक्रमों और उनके भाषणों का संग्रह है।विज्ञप्ति के मुताबिक, "वेबसाइट के जरिए लोग प्रधानमंत्री से संपर्क कर सकते हैं। लोग प्रधानमंत्री को लिख सकते हैं और अपने विचारों को बांट सकते हैं। यह वेबसाइट शासन के बारे में सुझावों और राय को स्वत: ही 'माईगर्वर्मेट' के प्लेटफार्म डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट माईजीओवी डॉट इन पर ले जाएगी।

अपनी राय दें