• राहुल के 'सूट-बूट सरकार' कमेंट पर मोदी बोले-हार पचा नहीं पा रही कांग्रेस

    नई दिल्ली ! प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के 'सूट-बूट वाली सरकार' वाले कटाक्ष पर पलटवार किया है। पीएम ने आज कहा कि कांग्रेस एक साल बाद भी अपनी हार पचा नहीं पा रही है। मोदी ने यह भी कहा कि पूर्व की यूपीए शासन के दौरान गैर संवैधानिक संस्थाओं के पास ही असली शक्ति थी। बता दें कि राहुल गांधी ने मंगलवार को मोदी सरकार के एक साल पूरे होने पर 'सूट-बूट वाली सरकार' को हैपी बर्थडे कहा था। वहीं, बुधवार को भी त्रिशूर के एक कार्यक्रम में कहा कि वह पीएम या उनके सूट वाले पांच या छह दोस्तों से नहीं डरेंगे। ...

    नई दिल्ली ! प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के 'सूट-बूट वाली सरकार' वाले कटाक्ष पर पलटवार किया है। पीएम ने आज कहा कि कांग्रेस एक साल बाद भी अपनी हार पचा नहीं पा रही है। मोदी ने यह भी कहा कि पूर्व की यूपीए शासन के दौरान गैर संवैधानिक संस्थाओं के पास ही असली शक्ति थी। बता दें कि राहुल गांधी ने मंगलवार को मोदी सरकार के एक साल पूरे होने पर 'सूट-बूट वाली सरकार' को हैपी बर्थडे कहा था। वहीं, बुधवार को भी त्रिशूर के एक कार्यक्रम में कहा कि वह पीएम या उनके सूट वाले पांच या छह दोस्तों से नहीं डरेंगे। पीएमओ में सत्ता के केंद्रित होने की आलोचनाओं को खारिज करते हुए मोदी ने कहा कि पीएम और पीएमओ संवैधानिक व्यवस्था का हिस्सा हैं और इससे बाहर नहीं हैं। वहीं, एनजीओ के खिलाफ कार्रवाई पर प्रधानमंत्री ने कहा कि कानून के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई है और कोई भी देशभक्त नागरिक इस पर आपत्ति नहीं उठा सकता है। पीएम ने कहा कि जीएसटी और प्रस्तावित भूमि अधिग्रहण विधेयक कुछ ही समय में पारित होगा। गरीबों, किसानों और गांवों के पक्ष में भूमि विधेयक पर कोई भी सुझाव सरकार स्वीकार करेगी। पीएम ने कहा कि हमारे ध्यान जनता के हक में गुड गर्वनेंस और रिफॉर्म्स पर रहेगा। प्रधानमंत्री ने अल्पसंख्यकों पर कहा किसी भी समुदाय के खिलाफ हिंसा या किसी तरह का भेदभाव बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। विदेश दौरों को लेकर लगातार विपक्ष द्वारा की जा रही आलोचनाओं पर नरेंद्र मोदी ने कहा कि विपक्ष मेरे विदेश दौरों के बारे में आधारहीन आरोप लगा है।

अपनी राय दें