• भारत की विकास गति बढ़ी : मोदी

    नई दिल्ली ! प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि उनके एक वर्ष के कार्यकाल में किए गए उपायों से आर्थिक विकास की गति तेज हुई है और भारत दुनिया में तेजी से विकास करने वाला देश बनकर उभरा है। मोदी ने सरकार के एक वर्ष पूरा होने पर जनता को लिखे एक खुले पत्र में कहा, आपने एक साल पहले मुझे अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के साथ ही नए भारत के निर्माण का दायित्व सौंपा था और एक वर्ष बाद इस दिशा में हमने कई उपलब्धियां हासिल की हैं।...

    नई दिल्ली !   प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि उनके एक वर्ष के कार्यकाल में किए गए उपायों से आर्थिक विकास की गति तेज हुई है और भारत दुनिया में तेजी से विकास करने वाला देश बनकर उभरा है। मोदी ने सरकार के एक वर्ष पूरा होने पर जनता को लिखे एक खुले पत्र में कहा, आपने एक साल पहले मुझे अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के साथ ही नए भारत के निर्माण का दायित्व सौंपा था और एक वर्ष बाद इस दिशा में हमने कई उपलब्धियां हासिल की हैं। इस दौरान आर्थिक विकास की गति तेज हुई और महंगाई में लगातार कमी आई है। निवेशकों का विश्वास मजबूत होने से विदेशी निवेश में बढ़ोतरी हुई, जिसे दुनिया की महत्वपूर्ण साख निर्धारक एजेंसी और अंतरराष्ट्रीय वित्तीय संस्थाओं ने स्वीकार किया है। प्रधानमंत्री ने कहा कि दशकों से लंबित पड़े महत्वपूर्ण आर्थिक सुधारों को उनके कार्यकाल में लागू किया गया। बीमा, रेलवे और रक्षा क्षेत्र के लिए आवश्यक वस्तुओं के उत्पादन में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) सीमा बढ़ाई गई है। डीजल की कीमत को सरकारी नियंत्रण से मुक्त किया गया। बहुप्रतीक्षित वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) को अगले वर्ष लागू करने के लिए सरकार गंभीरता से प्रयास कर रही है। देश में कारोबार आसान बनाने और रोजगार के नये अवसर सृजित करने के उद्देश्य से ‘मेक इन इंडिया’ कार्यक्रम सरकार की बड़ी उपलब्धियों में शामिल है। पत्र में घरेलू गैस सब्सिडी सीधे खाते में भेजने वाली योजना ‘पहल’ का उल्लेख करते हुए मोदी ने कहा कि इसके तहत रसोई गैस पर मिलने वाली सब्सिडी अब सीधे लाभार्थियों के बैंक खाते में पहुंच रहा है। राज्यों को राष्ट्र के विकास में समान भागीदार बनाया गया है तथा उनकी सरकार सहकारी एवं प्रतिस्पर्धी संघवाद के फॉर्मूले पर काम कर रही है।  पिछले एक साल में कई वादों को पूरा न कर पाने और काला धन वापस लाने जैसे वादों को जुमला बता देने के कारण मोदी सरकार की आलोचना भी होती रही। हालांकि मोदी सरकार ने उन अलोचनाओं को दरकिनार अपनी उपलब्धियां गिनाने का मेगा प्लान बनाया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का देशवासियों के नाम लिखा पत्र उसी मेगा प्लान का हिस्सा है। मोदी ने अपने पत्र में लिखा मेरे प्यारे देशवासियों, पिछले वर्ष आज के दिन जनता-जनार्दन के आशीर्वाद से मुझे प्रधानमंत्री का दायित्व मिला। मैं स्वंय को प्रधान सेवक मानकर अपनी जिम्मेदारी इसी भावना से निभा रहा हूं। अंत्योदय हमारे राजनैतिक दर्शन का मूल मंत्र है। प्रमुख फैसले लेते समय हमेशा वंचित, गरीब, मजदूर और किसा न हमारी आंखों के सामने रहते हैं। जन-धन योजना में हर परिवार का बैंक खाता और प्रधानमंत्री जीवन-ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना एवं अटल पेन्शन योजना इसी का प्रमाण हैं।

अपनी राय दें