• 2 जी घोटाला में नया खुलासा :‘घोटाले के बारे में जानते थे मनमोहन’

    नई दिल्ली ! यूपीए सरकार के दौरान हुए 2जी टेलिकॉम घोटाले में एक नया खुलासा हुआ है। टेलिकॉम रेग्युलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया के पूर्व चेयरमैन प्रदीप बैजल ने अपनी नई किताब में लिखा है कि तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने 2जी घोटाले में उनसे कहा था कि सरकार के मंत्रियों का सहयोग करो या नुकसान झेलने के लिए तैयार रहो। बैजल का आरोप है...

    नई दिल्ली !   यूपीए सरकार के दौरान हुए 2जी टेलिकॉम घोटाले में एक नया खुलासा हुआ है। टेलिकॉम रेग्युलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया के पूर्व चेयरमैन प्रदीप बैजल ने अपनी नई किताब में लिखा है कि तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने 2जी घोटाले में उनसे कहा था कि सरकार के मंत्रियों का सहयोग करो या नुकसान झेलने के लिए तैयार रहो। बैजल का आरोप है कि पूर्व टेलिकॉम मिनिस्टर दयानिधि मारन ने कहा था कि वह टेलिकॉम के प्रधानमंत्री हैं और इसके सभी निर्णय उनके द्वारा लिए जाएंगे। बैजल ने लिखा है कि पूर्व मंत्री ने उन्हें 2जी केस में सहयोग नहीं करने और नुकसान झेलने की चेतावनी दी। पीएम मनमोहन सिंह ने उनसे कहा था कि मामले में सरकार और मंत्रियों का पूरा सहयोग करो।

अपनी राय दें