• अनुच्छेद-370 पर फिर उठा राजनीतिक तूफान

    कोलकाता ! जम्मू एवं कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले संविधान के अनुच्छेद-370 को हटाने के भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के रुख को स्पष्ट करते हुए केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने मंगलवार को जोर देकर कहा कि सरकार पाकिस्तान समर्थक नारों को बर्दाश्त नहीं करेगी। सत्तारूढ़ राष्ट्रीय लोकतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) सरकार की अगुवाई वाली भाजपा पिछले कई सालों से मांग करती आई है कि जम्मू एवं कश्मीर से अनुच्छेद 370 को हटा देना चाहिए। ...

    ‘जम्मू-कश्मीर से हटे अनुच्छेद-370’भाजपा का विश्वास, सभी भारतीय, चाहे वे हिंदू हों या मुसलमान राष्ट्रवादी सरकार कश्मीरी पंडि़तों के पुनर्वास को लेकर प्रतिबद्धराजग सरकार हमेशा तत्पर रही है: राजनाथ  भाजपा का विश्वास है कि सभी भारतीय, चाहे वे हिंदू हों या मुसलमान राष्ट्रवादी हैं, लेकिन यदि भारतीय जमीन पर किसी ने पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए तो फिर चाहे वह किसी भी धर्म का हो, सरकार उसे बर्दाश्त नहीं करेगी : राजनाथ सिंहकोलकाता !   जम्मू एवं कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले संविधान के अनुच्छेद-370 को हटाने के भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के रुख को स्पष्ट करते हुए केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने मंगलवार को जोर देकर कहा कि सरकार पाकिस्तान समर्थक नारों को बर्दाश्त नहीं करेगी। सत्तारूढ़ राष्ट्रीय लोकतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) सरकार की अगुवाई वाली भाजपा पिछले कई सालों से मांग करती आई है कि जम्मू एवं कश्मीर से अनुच्छेद 370 को हटा देना चाहिए। राजनाथ ने यहां मीडियाकर्मियों को कहा, ‘धारा 370 पर हमारी कोई दो राय नहीं है, लेकिन जम्मू एवं कश्मीर की सत्ता में नई सरकार आई है और भाजपा पहली बार इसमें शामिल है। इसलिए पहले विकास होने दीजिए। हम जो भी करेंगे, आम जनता के समर्थन से करेंगे। कश्मीर में अलगाववादियों द्वारा लगातार पाकिस्तानी झंडे लहराए जाने के सवाल पर राजनाथ ने कहा कि सरकार भारतीय धरती पर पाकिस्तान समर्थक नारों को बर्दाश्त नहीं करेगी।  हम भारतीय जमीन पर किसी को भी पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे नहीं लगाने देंगे। भाजपा का विश्वास है कि सभी भारतीय, चाहे वे हिंदू हों या मुसलमान राष्ट्रवादी हैं। लेकिन यदि भारतीय जमीन पर किसी ने पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए तो फिर चाहे वह किसी भी धर्म का हो, सरकार उसे बर्दाश्त नहीं करेगी। उन्होंने कहा, सभी जानते हैं कि अलगाववादी नेता मसरत आलम को क्यों गिरफ्तार किया गया। राजनाथ ने कहा,  केंद्र सरकार और जम्मू एवं कश्मीर की मुफ्ती मोहम्मद सईद सरकार कश्मीरी पंडि़तों के पुनर्वास को लेकर प्रतिबद्ध है।  हम जम्मू एवं कश्मीर के मुख्यमंत्री से बात कर रहे हैं और उन्होंने हमें आश्वासन दिया है कि वह कश्मीरी पंडि़तों के पुनर्वास के लिए भूमि उपलब्ध कराएंगे। राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) सरकार का एक साल पूरा होने पर जारी प्रगति रिपोर्ट की मुख्य बातों पर रोशनी डालते हुए केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने मंगलवार को कहा कि राजग सरकार के शासन में देश नीति-पक्षाघात के संकट से उबरा है और विश्व में भारत की सकारात्मक छवि बनी है। राजनाथ ने कहा, ‘‘राजग सरकार के एक साल के प्रदर्शन की समीक्षा कर रहा कोई भी व्यक्ति खुद ही इस निष्कर्ष पर पहुंचेगा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली इस सरकार का प्रदर्शन उत्कृष्ट रहा है।धारा 370 हटाने के लिए चाहिए 370 सीटें  भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार का एक साल पूरे होने के अवसर पर कहा कि केंद्र सरकार काले धन के मुद्दे का समाधान करने के लिए प्रतिबद्ध है। शाह ने भाजपा कार्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा, मोदी सरकार काले धन के मुद्दे के समाधान के लिए प्रतिबद्ध है। शाह ने यह भी कहा कि पूर्ववर्ती संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) सरकार काले धन की समस्या का समाधान करने में विफल रही। भाजपा के नेतृत्व में केंद्र की राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन सरकार के एक साल के कामकाज की सराहना करते हुए शाह ने कहा, राजग की सरकार ने अच्छा काम किया है ।अनुच्छेद-370 रातों रात छूमंतर नहीं हो सकता : मीनाक्षी लेखी भाजपा की सांसद मीनाक्षी लेखी ने आज कहा कि अनुच्छेद-370 रातों रात छूमंतर होने वाला नही है अलबत्ता इस पर अंतिम फैसला लेने से पहले जम्मू कश्मीर की जनता को एकजुट होकर इसके नफे -नुकसान को समझना होगा। लेखी ने कहा जब तक जम्मू कश्मीर विधानसभा इस मुद्दे पर चर्चा करके एक प्रस्ताव पारित नहीं करती और जनता इसके नफे-नुकसान को नहीं समझती तब तक इस पर अंतिम फैसला नहीं किया जा सकता। उन्होंने कहा कि यदि राज्य के लोग वाकई इसे हटाना चाहते हैं तो तीनों क्षेत्र की जनता को एकजुट होना पड़ेगा। महबूबा के इस बयान पर कि भाजपा और उनकी पार्टी के न्यूनतम साझा कार्यक्रम में अनुच्छेद-370 शामिल नहीं है।

अपनी राय दें