• काले धन का मुद्दा निपटाएगी मोदी सरकार : अमित शाह

    नई दिल्ली ! भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष अमित शाह ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार का एक साल पूरे होने के अवसर पर कहा कि केंद्र सरकार काले धन के मुद्दे का समाधान करने के लिए प्रतिबद्ध है। शाह ने भाजपा कार्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा, "मोदी सरकार काले धन के मुद्दे के समाधान के लिए प्रतिबद्ध है।"...

    नई दिल्ली ! भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष अमित शाह ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार का एक साल पूरे होने के अवसर पर कहा कि केंद्र सरकार काले धन के मुद्दे का समाधान करने के लिए प्रतिबद्ध है। शाह ने भाजपा कार्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा, "मोदी सरकार काले धन के मुद्दे के समाधान के लिए प्रतिबद्ध है।" शाह ने यह भी कहा कि पूर्ववर्ती संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) सरकार काले धन की समस्या का समाधान करने में विफल रही। भाजपा के नेतृत्व में केंद्र की राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार के एक साल के कामकाज की सराहना करते हुए शाह ने कहा, "राजग की सरकार ने अच्छा काम किया है और मोदी सरकार के दौरान कोई भ्रष्टाचार नहीं हुआ है।"

अपनी राय दें