• पश्चिम बंगालः गुस्साए हॉकरों ने की आरपीएफ जवान की हत्या की

    मालदा ! पश्चिम बंगाल के मालदा रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ जवानों द्वारा पिटाई से गुस्साए हॉकरों ने पीट-पीट कर एक जवान की हत्या कर दी। मालदा स्टेशन परिसर में हॉकरों ने जमकर हंगामा किया। हंगामे को देखते हुए पुलिस और आरपीएफ ने स्थिति नियंत्रण में लेने की कोशिश की लेकिन तब तक हॉकर जवान को पीट चुके थे। हालात पर काबू पाने के लिए आरपीएफ ने 13 राउंड फायरिंग भी की। मालदा स्टेशन के प्लेटफार्म कई घंटे तक रणक्षेत्र बने रहे। हॉकरों की पिटाई में मारे गए जवान का नाम समरेंद्र बताया गया है। मालदा में आरपीएफ ने दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।...

    मालदा ! पश्चिम बंगाल के मालदा रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ जवानों द्वारा पिटाई से गुस्साए हॉकरों ने पीट-पीट कर एक जवान की हत्या कर दी। मालदा स्टेशन परिसर में हॉकरों ने जमकर हंगामा किया। हंगामे को देखते हुए पुलिस और आरपीएफ ने स्थिति नियंत्रण में लेने की कोशिश की लेकिन तब तक हॉकर जवान को पीट चुके थे। हालात पर काबू पाने के लिए आरपीएफ ने 13 राउंड फायरिंग भी की। मालदा स्टेशन के प्लेटफार्म कई घंटे तक रणक्षेत्र बने रहे। हॉकरों की पिटाई में मारे गए जवान का नाम समरेंद्र बताया गया है। मालदा में आरपीएफ ने दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। जवान की हत्या के मामले में सुतपा मुखर्जी और सुबल घोष को आरोपी बनाया गया है। मालदा रेल मंडल के वरिष्ठ सुरक्षा आयुक्त श्याम सुंदर तिवारी ने बताया कि एफआइआर दर्ज कर मामला राजकीय रेलवे पुलिस को सौंप दिया गया है। उन्होंने बताया कि आरोपी महिला सुतपा मुखर्जी मालदा स्टेशन पर हॉकर है। जबकि सुबल हॉकरों का नेता है। आरोप है कि इन्हीं दोनों के नेतृत्व में घटना को अंजाम दिया गया। सोमवार को स्टेशन पर आरपीएफ के कुछ जवानों ने हॉकरों को पीटा था जिसके बाद वे गुस्से में थे। हॉकरों का आरोप है कि आरपीएफ के जवान मालदा स्टेशन पर परेशान करते हैं और जब-तब मार पिटाई पर उतर आते हैं। सोमवार सुबह नौ बजे मालदा टाउन स्टेशन के तीन नंबर प्लेटफार्म पर छोटन दास नामक एक हॉकर रोटी व सब्जी बेच रहा था। इसी समय न्यू जलपाईगुड़ी- हावड़ा जाने वाली शताब्दी एक्सप्रेस प्लेटफार्म खड़ी थी। हॉकरों की माने तो चार से पांच की संख्या में आरपीएफ जवान पहुंचे और अचानक मारपीट शुरू कर दी। इसके बाद से ही हॉकर नाराज थे और सोमवार को उन्होंने एक आरपीएफ जवान को अपने गुस्से का शिकार बनाया। मालदा टाउन स्टेशन पर हॉकरों के हमले में आरपीएफ कर्मी की मौत की घटना को लेकर पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक आरके गुप्ता ने मुख्य सचिव संजय मित्रा को पत्र लिखा है। पत्र में महाप्रबंधक ने स्टेशनों की सुरक्षा में राज्य सरकार से सहयोग का आग्रह किया है। पूर्व रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी रवि महापात्र ने बताया कि महाप्रबंधक ने स्टेशनों पर हॉकरों के अतिक्रमण की गंभीर स्थिति के बारे में मुख्य सचिव को जानकारी दी। पूर्व रेलवे मालदा डिवीजन के डीआरएम राजेश अग्रवाल ने बताया कि घटना के सिलसिले में मालदा के जिला अधिकारी व पुलिस अधीक्षक से बात की गई है। आरोपियों के खिलाफ कानूनी कदम उठाने की तैयारी शुरू हो गई है।

अपनी राय दें