• कश्मीर : नियंत्रण रेखा पर मुठभेड़ में 3 जवान शहीद

    श्रीनगर ! जम्मू एवं कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में नियंत्रण रेखा पर सोमवार को सुरक्षा बलों और घुसपैठियों के बीच हुई मुठभेड़ में तीन सैनिक शहीद हो गए। इस मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने एक आतंकवादी को भी मार गिराया है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने यहां पर आईएएनएस को बताया, "कुपवाड़ा जिले के तंगधार सेक्टर में सेना ने आतंकवादियों की घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया।...

    श्रीनगर !   जम्मू एवं कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में नियंत्रण रेखा पर सोमवार को सुरक्षा बलों और घुसपैठियों के बीच हुई मुठभेड़ में तीन सैनिक शहीद हो गए। इस मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने एक आतंकवादी को भी मार गिराया है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने यहां पर आईएएनएस को बताया, "कुपवाड़ा जिले के तंगधार सेक्टर में सेना ने आतंकवादियों की घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया। घुसपैठियों के खिलाफ इस अभियान में अभी तक तीन सैनिक शहीद हुए हैं जबकि एक आतंकवादी को मार गिराया गया है। एक जूनियर कमीशन अधिकारी (जेसीओ) भी इस मुठभेड़ में घायल हुआ है।"अधिकारी ने कहा कि मुठभेड़ देर शाम तक जारी थी।अधिकारी के मुताबिक, चार से सात घुसपैठियों का एक समूह पाकिस्तान की छजूला सीमा चौकी से नियंत्रण रेखा पर स्थित दर्शन चौकी के पास इस ओर (भारतीय सीमा) शायद रविवार रात को घुस चुका था।उन्होंने कहा, "घुसपैठियों के समूह को रोका गया जिसके बाद उन्होंने अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी। घुसपैठिए उच्च श्रेणी के हथियारों से लैस थे। सेना की जवाबी गोलीबारी से दोनों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई। इस शुरुआती गोलीबारी में सूबेदार बी.बी. थापा सहित चार सैनिक गंभीर रूप से घायल हो गए। बाद में तीन सैनिकों ने दम तोड़ दिया।"उन्होंने कहा कि इस मुठभेड़ में एक घुसपैठिए की भी मौत हुई है।अधिकारी ने कहा, "इलाके में गोलीबारी अभी भी (शाम को आठ बजे) जारी है और सेना ने आसपास के वन क्षेत्र को चारों ओर से घेर लिया है।"

अपनी राय दें