• कर वसूली बढ़ने से वित्तीय घाटा घटेगा : जेटली

    नई दिल्ली ! केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने सोमवार को कहा कि मौजूदा कारोबारी साल में प्रत्यक्ष कर वसूली 14-15 फीसदी बढ़ सकती है, जिससे सरकार को 3.9 फीसदी वित्तीय घाटे के लक्ष्य को हासिल करने में मदद मिलेगी। केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) के वरिष्ठ अधिकारियों के सालाना सम्मेलन को संबोधित करते हुए ...

    नई दिल्ली !   केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने सोमवार को कहा कि मौजूदा कारोबारी साल में प्रत्यक्ष कर वसूली 14-15 फीसदी बढ़ सकती है, जिससे सरकार को 3.9 फीसदी वित्तीय घाटे के लक्ष्य को हासिल करने में मदद मिलेगी। केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) के वरिष्ठ अधिकारियों के सालाना सम्मेलन को संबोधित करते हुए जेटली ने गत वर्ष नौ फीसदी वृद्धि का लक्ष्य हासिल करने के लिए आयकर विभाग की सराहना की। उन्होंने कहा, "सीबीडीटी को इसका श्रेय जाता है कि गत वर्ष जब अर्थव्यवस्था में सुस्ती थी और कई पक्षों को कर वसूली इतना बढ़ने का अनुमान नहीं था, तब भी कर सवूली नौ फीसदी से अधिक बढ़ी।"जेटली ने कहा, "इस साल बेहतर विकास दर के साथ हम वसूली में 14-15 फीसदी वृद्धि की उम्मीद रखते हैं, जो संभव लगता है।"मंत्री ने आय कर विभाग के आयुक्तों के सम्मेलन में कहा कि उनकी जिम्मेदारी है कि वह सरकार को देय एक-एक रुपये की वसूली करें।मौजूदा कारोबारी साल के आम बजट में वित्त मंत्री ने वित्तीय घाटे के लक्ष्य को एक साल के लिए आगे बढ़ा दिया है।इस संशोधन के बाद अब 2015-16 के लिए वित्तीय घाटा लक्ष्य 3.9 फीसदी, 2016-17 के लिए 3.5 फीसदी और 2017-18 के लिए 3.0 फीसदी रखा गया है।जेटली ने सोमवार को कर अधिकारियों से यह भी कहा कि मोदी सरकार वित्तीय घाटे के लक्ष्य को तेजी से हासिल करने की जगह सामाजिक योजनाओं पर खर्च बढ़ाना अधिक पसंद करेगी।

अपनी राय दें