• फ्रेंच ओपन में सानिया-हिंगिस को शीर्ष वरीयता

    पेरिस ! भारत की स्टार टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा और स्विट्जरलैंड की उनकी जोड़ीदार मार्टिना हिंगिस को वर्ष के दूसरे ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट फ्रेंच ओपन के महिला युगल वर्ग में शीर्ष वरीयता दी गई है। सनिय-हिंगिस की जोड़ी चेक गणराज्य की बारबोरा क्रेजसिकोवा और जर्मनी की जूलिया जॉर्ज्स की गैरवरीय जोड़ी के खिलाफ फ्रेंच ओपन में अपने अभियान का आगाज करेगी। पुरुष युगल वर्ग में दोनों भारतीय दिग्गज महेश भूपति और लिएंडर पेस के अलावा इस वर्ग में भारत के शीर्ष वरीय रोहन बोपन्ना भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे।...

    पेरिस ! भारत की स्टार टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा और स्विट्जरलैंड की उनकी जोड़ीदार मार्टिना हिंगिस को वर्ष के दूसरे ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट फ्रेंच ओपन के महिला युगल वर्ग में शीर्ष वरीयता दी गई है। सनिय-हिंगिस की जोड़ी चेक गणराज्य की बारबोरा क्रेजसिकोवा और जर्मनी की जूलिया जॉर्ज्स की गैरवरीय जोड़ी के खिलाफ फ्रेंच ओपन में अपने अभियान का आगाज करेगी। पुरुष युगल वर्ग में दोनों भारतीय दिग्गज महेश भूपति और लिएंडर पेस के अलावा इस वर्ग में भारत के शीर्ष वरीय रोहन बोपन्ना भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे। बोपन्ना और रोमानिया के फ्लोरिन मर्गिया की नौवीं वरीय जोड़ी पहले दौर में विक्टर ट्रोइस्की और फिलिप क्रैनिजनोविक की सर्बियाई जोड़ी से भिड़ेंगे। पेस और डेनियल नेस्टर की 10वीं वरीय भारतीय-कनाडाई जोड़ी जेम्स डकवर्थ और क्रिस गुचिओने की आस्ट्रेलियाई जोड़ी के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेंगे। भूपति और आस्ट्रेलिया के निक किर्जियोस की जोड़ी पहले दौर में फ्रांस के लुकास पोइले और आस्ट्रेलिया के थानासाई कोकिनाकिस की जोड़ी के खिलाफ उतरेंगे। मिश्रित युगल वर्ग के ड्रॉ अभी घोषित नहीं किए गए हैं।

अपनी राय दें