• भ्रष्टाचार मामले में अदालत में पेश हुईं खालिदा

    ढाका ! बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री और बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) की अध्यक्ष खालिदा जिया सोमवार को भ्रष्टाचार के एक मामले की सुनवाई के लिए अदालत में पेश हुईं। इस मामले में खालिदा को भी आरोपी बनाया गया है। बीडीन्यूज24 डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक, ढाका महानगर की विशेष अदालत के न्यायधीश ने पूर्व में बीएनपी की अध्यक्ष को इस मामले की सुनवाई के दौरान अदालत में पेश होने के लिए कहा था। लेकिन खालिदा अदालत में पेश नहीं हुई थीं, जिसके बाद उनके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया। खालिदा जिया पर पांच करोड़ टका (करीब 6,46,000 डॉलर) से अधिक की राशि के गबन का आरोप है।...

    ढाका ! बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री और बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) की अध्यक्ष खालिदा जिया सोमवार को भ्रष्टाचार के एक मामले की सुनवाई के लिए अदालत में पेश हुईं। इस मामले में खालिदा को भी आरोपी बनाया गया है। बीडीन्यूज24 डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक, ढाका महानगर की विशेष अदालत के न्यायधीश ने पूर्व में बीएनपी की अध्यक्ष को इस मामले की सुनवाई के दौरान अदालत में पेश होने के लिए कहा था। लेकिन खालिदा अदालत में पेश नहीं हुई थीं, जिसके बाद उनके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया। खालिदा जिया पर पांच करोड़ टका (करीब 6,46,000 डॉलर) से अधिक की राशि के गबन का आरोप है। खालिदा को पांच अप्रैल को हालांकि जमानत दे दी गई थी, लेकिन वह अगली सुनवाई के दौरान अदालत में पेश नहीं हुईं। साल 2008 में भ्रष्टाचार रोधी एक अदालत ने जिया अनाथालय ट्रस्ट से संबंधित भ्रष्टाचार के मामले में खालिदा और उनके बेटे तारिक समेत छह लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया था। आरोप है कि ट्रस्ट के लिए विदेशी बैंकों से जुटाई गई राशि में से 2.1 करोड़ टका का उन्होंने गबन किया। साल 2011 में एक भ्रष्टाचार विरोधी संस्था ने जिया चैरिटेबल ट्रस्ट के 3.15 करोड़ टका का गबन करने के आरोप में बीएनपी प्रमुख और तीन अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था।

अपनी राय दें