• आर-पार की लड़ाई के मूड मेंआप

    नई दिल्ली ! दिल्ली की सियासी उथल-पुथल में पिछले दिनों एक ओर राजभवन था तो दूसरी ओर मुख्यमंत्री आवास, आरोप-प्रत्यारोप के बीच बात राष्ट्रपति भवन और रेसकोर्स तक भी पहुंची, लेकिन सोमवार को दिल्ली सरकार की जिस ओपन कैबिनेट बैठक को लेकर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल खासे उत्साहित हैं वह शुरू होने से पहले विवादों में है...

    ‘आप’ व दिल्ली पुलिस में टकराव  केजरीवाल को कैबिनेट बैठक के लिए नहीं मिली मंजूरी  एसीबी कंट्रोल पर केजरीवाल व जंग के बीच बढ़ा विवादनई दिल्ली !    दिल्ली की सियासी उथल-पुथल में पिछले दिनों एक ओर राजभवन था तो दूसरी ओर मुख्यमंत्री आवास, आरोप-प्रत्यारोप के बीच बात राष्ट्रपति भवन और रेसकोर्स तक भी पहुंची, लेकिन सोमवार को दिल्ली सरकार की जिस ओपन कैबिनेट बैठक को लेकर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल खासे उत्साहित हैं वह शुरू होने से पहले विवादों में है। बैठक को लेकर सरकार और पुलिस के बीच नया टकराव शुरू हो गया है। दिल्ली पुलिस और प्रदेश की केजरीवाल सरकार आपसी विवाद के पुराने साथी रहे हैं। वहीं, आज दिल्ली पुलिस ने साफ कर दिया है कि कनॉट प्लेस के सेंट्रल पार्क में होने वाली ओपन कैबिनेट के लिए सरकार को मंजूरी नहीं दी गई है। इससे नए विवाद को हवा मिल गई है।  इससे पहले मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपनी सरकार के 100 दिन पूरे होने के मौके पर कहा कि वह और उनका मंत्रिमंडल सोमवार को कनॉट प्लेस के सेंट्रल पार्क में जनसभा का आयोजन करेंगे। गौरतलब है कि दिल्ली में केजरीवाल सरकार और उपराज्यपाल के बीच जारी खींचतान फिलहाल खत्म नहीं होने जा रही है।  दिल्ली सरकार को रिपोर्ट करने वाली एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) का कंट्रोल भी एलजी नजीब जंग अपने हाथ में लेने की तैयारी कर रहे हैं।बैठक में क्या और क्यों?कैबिनेट बैठक में मुख्यमंत्री केजरीवाल अपने मंत्रियों के साथ अब तक 100 दिनों के कामकाज का ब्योरा रखेंगे। इस दौरान वहां मौजूद दर्शकों को भी कैबिनेट से सीधे सवालों का मौका दिया जाएगा। लोग पर्ची में सवाल लिखकर कैबिनेट तक पहुंचा सकेंगे।अधिसूचना पर संग्राममाना जा रहा है कि विशेष सत्र के दौरान जंग को प्रशासन का प्रमुख बताए जाने के केंद्र की अधिसूचना के खिलाफ विधानसभा में प्रस्ताव पारित किया जा सकता है। इस मुद्दे पर केजरीवाल सरकार केंद्र से नाराज है।

अपनी राय दें