• भीषण कार हादसे में चार युवकों की मौत

    रायपुर । खमतराई व्यास तालाब के पास कल रात हुए भीषण सडक़ हादसे में तेज रफ्तार से चल रही कार विद्युत पोल से टकरा गई। हादसे में कार में सवार 9 युवकों को गंभीर अवस्था मेें उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे के बाद भनपुरी टिम्बर मार्केट व देवेन्द्र नगर क्षेत्र में शोक का माहौल व्याप्त है। ...

    तेज रफ्तार कार विद्युत पोल से टकराईरायपुर । खमतराई व्यास तालाब के पास कल रात हुए भीषण सडक़ हादसे में तेज रफ्तार से चल रही कार विद्युत पोल से टकरा गई। हादसे में कार में सवार 9 युवकों को गंभीर अवस्था मेें उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे के बाद भनपुरी टिम्बर मार्केट व देवेन्द्र नगर क्षेत्र में शोक का माहौल व्याप्त है।  पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार भनपुरी टिम्बर मार्केट व देवेन्द्र नगर क्षेत्र के युवक कल रात पाटीदार भवन वॉलीबाल खेलने के बाद कार क्रमांक सीजी 04 एचजे 1945 मेंं सवार होकर बिलासपुर रोड स्थित शेरे पंजाब ढाबा में खाना के लिए निकले थे। कार में 9 युवक सवार थे। देर रात सडक़ों में टे्रफिक कम होने का फायदा उठाते हुए युवकों ने कार को तेज रफ्तार से चलाने लगे। इस दरम्यिान तेज गति से चल रही कार खमतराई के व्यास तालाब के पास अनियंत्रित होती विद्युत पोल से जा टकराई। हादसा इतना भीषण था कि कार के परखच्चे उड़ गए। वहीं विद्युत पोल से टकराने के बाद तीन-चार पल्टी भी खाई। इस दौरान कार की ठोकर से विद्युत पोल भी मुड़ गया। जिससे यह अंदाज सहज ही लगाया जा सकता है कि दुर्घटना कितनी भयावह रही होगी। हादसे में कार में सवार हर्ष पटेल, गौरव पटेल, ऋतिक पटेेल तथा कल्पेश पटेल की मौत दुर्घटना स्थल पर ही हो गई। जबकि पांच धुव्र पटेल, कुशाला पटेल, विशाल पटेल, हितेश पटेल व मोहित पटेल को दुर्घटना में गंभीर चोटें आई हैं। जिन्हें गंभीर अवस्था में मोवा स्थित बालाजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। पुलिस के मुताबिक दुर्घटना में मृतक युवकों में से एक युवक का शव 100 मीटर दूर पर पड़ा मिला। वहीं दो युवकों की लाश को गैस कटर का उपयोग कर कार को काटकर निकलना पड़ा। पुलिस ने बताया कि दुर्घटना होने के कुछ देर बाद उन्हें घटना की सूचना मिली। जिस पर तत्काल थाने से पुलिस टीम रवाना की गई थी।

अपनी राय दें