• सीतारमण 26 मई को अल्जीरिया जाएंगी

    नई दिल्ली ! केंद्रीय वाणिज्य मंत्री निर्मला सीतारमण 26 मई से एक जून तक अल्जीरिया के दौरे पर होंगी। उनकी इस यात्रा के दौरान एक कारोबारी प्रतिनिधिमंडल उनके साथ होगा। उद्योग संगठन फिक्की ने शनिवार को यह जानकारी दी। फेडरेशन ऑफ इंडियन चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (फिक्की) के बयान के मुताबिक, "अल्जीरिया में 26 मई से एक जून 2015 तक चलने वाले अल्जीरियाई अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेले में भारत को गेस्ट ऑफ ऑनर देश का दर्जा दिया गया है। पिछले साल यह दर्जा अमेरिका को दिया गया था।"...

    नई दिल्ली ! केंद्रीय वाणिज्य मंत्री निर्मला सीतारमण 26 मई से एक जून तक अल्जीरिया के दौरे पर होंगी। उनकी इस यात्रा के दौरान एक कारोबारी प्रतिनिधिमंडल उनके साथ होगा। उद्योग संगठन फिक्की ने शनिवार को यह जानकारी दी। फेडरेशन ऑफ इंडियन चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (फिक्की) के बयान के मुताबिक, "अल्जीरिया में 26 मई से एक जून 2015 तक चलने वाले अल्जीरियाई अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेले में भारत को गेस्ट ऑफ ऑनर देश का दर्जा दिया गया है। पिछले साल यह दर्जा अमेरिका को दिया गया था।" केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के सहयोग के साथ फिक्की और अल्जीरिया में भारतीय दूतावास 48वें अल्जीरिया अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेले में भारतीय मंडल का आयोजन कर रहा है। सीतारमण 26 मई, 2015 को अल्जीरिया के प्रधानमंत्री के साथ संयुक्त रूप से भारतीय मंडल का उद्घाटन भी करेंगी। इस आयोजन के अलावा, 2003 के बाद पहली बार भारत-अल्जीरिया के संयुक्त आयोग की बैठक भी होगी। बयान के मुताबिक, "भारतीय प्रतिनिधिमंडल में वाहन, इमारत एवं निर्माण, खाद्य एवं पेय पदार्थ, कृषि उपकरण, वाहन कल-पुर्जे, टायर और इंजीनियरिंग उत्पादों जैसे क्षेत्रों से 70 से अधिक कंपनियां शामिल हैं।" टाटा मोटर्स, सोनालिका, प्रीत ट्रैक्टर्स, एलएंडटी, इरकॉन, सीएंडएस इलेक्ट्रिक, कोहिनूर फूड्स, जे.के.इंटरनेशनल, रेमंडस, शपूरजी पालोनजी एंड ब्राय एयर जैसे भारतीय ब्रांड इस मेले में भारतीय मंडल के तहत अपने उत्पाद प्रदर्शित करेंगे। इस मेले में दुनियाभर के 38 देश हिस्सा ले रहे हैं।

अपनी राय दें