• बंगाल में लू से अब तक 4 मरे

    कोलकाता ! पश्चिम बंगाल में चेहरा झुलसा देने वाली गर्म हवाओं का प्रकोप जारी है। राज्य में आज एक टैक्सी चालक की अचानक मौत हो गई। अंदेशा जताया जा रहा है कि चालक की मौत लू लगने के कारण हुई है। इससे पहले, राज्य में लू से तीन लोगों की मौत हो चुकी है। एक पुलिस अधिकारी ने बताया, "टैक्सी चालक की पहचान शत्रुघ्न पोद्दार (52) के रूप में हुई है। उसे शनिवार को जाधवपुर के समीप अपनी टैक्सी में अचेत अवस्था में पाया गया। बाद में अस्पताल में चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।" ...

    कोलकाता ! पश्चिम बंगाल में चेहरा झुलसा देने वाली गर्म हवाओं का प्रकोप जारी है। राज्य में आज एक टैक्सी चालक की अचानक मौत हो गई। अंदेशा जताया जा रहा है कि चालक की मौत लू लगने के कारण हुई है। इससे पहले, राज्य में लू से तीन लोगों की मौत हो चुकी है। एक पुलिस अधिकारी ने बताया, "टैक्सी चालक की पहचान शत्रुघ्न पोद्दार (52) के रूप में हुई है। उसे शनिवार को जाधवपुर के समीप अपनी टैक्सी में अचेत अवस्था में पाया गया। बाद में अस्पताल में चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।" वहीं शुक्रवार को राज्य में गर्मी के कारण दो लोगों की मौत हो गई। मृतकों में कोलकाता नगर निगम (केएमसी) के कर्मचारी मुईनुद्दीन अली और विचाराधीन कैदी जितेंद्र तांती का नाम शामिल है। राज्य के कई जिलों में शुक्रवार का तापमान 40 डिग्री सेल्सियस रहा। मृतकों की संख्या की पुष्टि करते हुए मेयर परिषद सदस्य (एमएमआईसी) अतिन घोष ने कहा कि मुईनुद्दीन अली ने सीने में दर्द और बेचैनी की शिकायत की थी। बाद में चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मुईनुद्दीन की मौत से केएमसी कर्मचारियों में असंतोष व्याप्त है। केएमसी के एक कर्मचारी ने कहा, "महापौर और एमएमआईसी के कमरे वातानुकूलित हैं जबकि हम में से ज्यादातर को आद्र्र परिस्थितियों में काम करना पड़ता है। यहां तक कि हमारे दफ्तरों के कमरे भी ठीक तरह से नहीं चलते हैं। अली की मौत उस भेदभाव का परिणाम है जिसका हम सामना कर रहे हैं।" मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों तक इसी प्रकार की गर्मी रहने की संभावना जताई है।

अपनी राय दें